‘The Kerala Story’ की टीम एक और फिल्म ‘बस्तर’लेकर आ रही, अब ‘बस्तर’ फिल्म वामपंथी हिंसा की पोल खोलेगी।

एक ऐसा सच जो देश को झकझोरने को मजबूर कर देगा ’: ‘The Kerala Story’ की टीम एक और फिल्म ‘बस्तर’लेकर आ रही, अब ‘बस्तर’ फिल्म वामपंथी हिंसा की पोल खोलेगी
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

एक ऐसा सच जो देश को झकझोरने को मजबूर कर देगा ’: ‘The Kerala Story’ की टीम एक और फिल्म ‘बस्तर’लेकर आ रही, अब ‘बस्तर’ फिल्म वामपंथी हिंसा की पोल खोलेगी। 

भारत विविधता का देश है यहां प्राचीन समय से अत्याचारियों द्वारा जुल्मो सितम ढहाए गए पर हमारी संस्कृति सहिष्णु संस्कृति रही है जिसका लाभ अत्याचारियों के  उठाया गया। बॉलीवुड द्वारा अपने हिसाब से इतिहास को परोसा गया जिससे कई विकृतियां समाज में व्याप्त हुई जिनका सच कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी जैसी फिल्मों के माध्यम से आमजन तक पहुंचा। 

 द केरल स्टोरी की सफलता के बाद अब इस फिल्म के निर्माता ने ‘बस्तर’ नाम से फिल्म बनाने की घोषणा की है। ‘बस्तर’ फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस पोस्टर में लिखा गया है- “छिपा हुआ सच जो देश को हिला देगा- बस्तर।” देखते हैं यह फिल्म लोगों के मन में क्या छवि बनाती है। 

"बस्तर" फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।  इस फिल्म का निर्माण लास्ट मान्क मीडिया के सहयोग से सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हो रहा है। इस फिल्म में स्टारकास्ट कौन होगा ये अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इसका फिल्म के पोस्टर में बिखरा जंगल और बंदूके नजर आ रही है। जहाँ तक है शायद ये फिल्म नक्सलवाद के मुद्दे पर हो। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स अंदाजा लगाकर तंज कस रहे हैं कि इसे भी कम्युनिस्ट लोग नक्सल विरोधी करार दे देंगे। फिल्म के पोस्टरजिससे फिल्म की पटकथा और फिल्माकंन कैसे हो सकता का अंदाज लगाया जा सकता है। 

 इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इससे पहले सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म जिसके निर्माता विपुल थे को द केरल स्टोरी बनाकर जबरदस्त सफलता मिली थी।  द केरला स्टोरी ने 256 करोड़ का कारोबार किया था। अब देखना यह है इस फिल्म के पोस्टर रिलीज होने के बाद दर्शकों के मन में उठ रहे सवालों का जबाब यह फिल्म किस तरह देती है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->