वाहन दुर्घटना- 4 यात्रियों को चोकी प्रभारी ने मानवता के नाते अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

एक यात्री वाहन जेपी चट्टान लामबगड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त,
खबर शेयर करें:

रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

वाहन दुर्घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं को चौकी प्रभारी लामबगड़ ने अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाकर निभाया मानवता का धर्म।

चमोली-  कल दिनांक 30/05/2023 को उ0नि0 सम्पूर्णानन्द जुयाल चौकी प्रभारी लामबगड़ को सूचना मिली की श्री बद्रीनाथ से जोशीमठ की ओर आ रहा एक यात्री वाहन जेपी चट्टान लामबगड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी मय पुलिस बल घटनास्थल पर पंहुचे। 

    जहां वाहन संख्या HR-58-B-1109 टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया था पुलिस कर्मियों द्वारा यात्रियों का रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को वाहन से बाहर निकाला गया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी महोदय द्वारा स्वयं घायलों को अपने निजी वाहन से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पांडुकेश्वर पहुंचाया। उक्त वाहन में 05 पुरुष, 03 महिलाएं व 04 बच्चे मौजूद थे।

    घायलों में श्रीमती सुमन श्रीवास्तव 64 वर्ष, श्रीमती अदिति श्रीवास्तव 38 वर्ष व श्रीमती केसनी 40 वर्ष को चोटें आयी है व अन्य यात्री सुरक्षित है। सभी यात्री करतार कॉलोनी सहारनपुर के निवासी थे। 

   चौकी प्रभारी  द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार होने के पश्चात उनके लिए वाहन की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को जोशीमठ उनके ठहरने के स्थान तक सुरक्षित पहुंचाया गया। सभी यात्रियों ने पुलिस द्वारा की गयी सहायता व सहयोग हेतु चमोली पुलिस का सहृदय धन्यवाद किया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->