जिसकी कुटाई हुई उसपर ही 1150 रूपए छिनने और मारपीट का मुकदमा- वित्तमंत्री के आगे नतमस्तक उत्तराखंड पुलिस।

ऋषिकेश में प्रेमचंद अग्रवाल से हुई कथित मारपीट मामले में सुरेंद्र सिंह नेगी पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर दिया गया है हालात यह है कि मंत्री ने मारपीट
खबर शेयर करें:

 जिसकी कुटाई हुई उसपर ही 1150 रूपए छिनने और मारपीट का मुकदमा- वित्तमंत्री के आगे नतमस्तक उत्तराखंड पुलिस। 

कल लगभग डेढ़ बजे के आसपास कोयल घाटी ऋषिकेश में अचानक मंत्री जी उतरे और अपनी दादागिरी दिखाकर चलते बने, बाकी काम हवा में उड़ती खबरों ने पूरा कर दिया। 

 ऋषिकेश में प्रेमचंद अग्रवाल से हुई कथित मारपीट मामले में सुरेंद्र सिंह नेगी पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर दिया गया है हालात यह है कि मंत्री ने मारपीट की शुरुआत की लेकिन मंत्री पर कोई मुकदमा नहीं दर्ज हुआ बल्कि जिसको सरेराह मंत्री और मंत्री के गनर तथा मंत्री के साथ चल रहे भाटों द्वारा पीटा गया  उस पर मारपीट लूट और छीनौती का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। स्पष्ट रूप से घटना का विडिओ दिख रहा है पर क्या करें जिसकी लाठी उसकी भैंस ।

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हुए विवाद मामले में  प्रेमचंद अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी  गौरव राणा के द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है दी गई तहरीर में कहा गया है कि आरोपी सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश व धर्मवीर द्वारा मंत्री की सरकारी गाड़ी के बगल में गाड़ी लगाते हुए गाड़ी की खिड़की पर हाथ मार कर शीशा तोड़ने का प्रयास करने के साथ ही गाली गलौज की गई मंत्री की ओर अपना हाथ बढ़ाते हुए जेब में रखे भगवान के अंग वस्त्र व पेन समेत 1150 रुपए छीनने का प्रयास करते हुए उनके कुर्ते को फाड़ने का प्रयास किया गया साथ ही गनर के साथ भी मारपीट व गाली गलौज करने के साथ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचाया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कल कहा की निर्दोष को सजा न हो तो मुखिया की बात क्यों अनदेखी की गयी क्यों मंत्री पर और मंत्री के साथ अन्य  साथियों पर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया गया। 


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->