शराब माफियाओं पर पुलिस का कड़ा प्रहार

एस0ओ0जी0 व पुलिस ने 50 पेटी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ 01 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

शराब माफियाओं पर चमोली पुलिस का कड़ा प्रहार।

एस0ओ0जी0 व थाना नन्दानगर ने 50 पेटी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ 01 शराब तस्कर को किया गिरप्तार।

पुलिस अधीक्षक चमोली, श्री प्रमेन्द्र डोबाल के आदेशानुसार चमोली पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने तथा अवैध रुप से शराब का भण्डारण करने के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाते हुए कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

    जिस क्रम में दिनांक- 19/05/2023 को एस0ओ0जी0 टीम द्वारा मुखबिर की सूचना चैकिंग/ छापेमारी के दौरान सितेल रोड़ के पास जयकृष्ण भट्ट के मकान से अभियुक्त धनेन्द्र सिंह भण्डारी पुत्र राजेन्द्र सिंह भण्डारी निवासी ग्राम सरपाणी थाना नन्दानगर चमोली के कब्जे से 50 पेटी ( 31 पेटी बीयर व 19 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब) बरामद की गई।

 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना नन्दानगर में मु0अ0सं0 05/2023 धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । मौके से फरार भवन स्वामी जयकृष्ण भट्ट की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गयी है।

जनपद चमोली पुलिस का अवैध शराब की तस्करी, विक्रय इत्यादि की धर पकड़ हेतु अभियान निरन्तर जारी है। तथा नशे पर नकेल कसने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली के नेतृत्व में जनपद चमोली पुलिस प्रतिबद्व है। आम जनमानस से यही अपील है कि किसी भी प्रकार के नशे के सम्बन्ध में जनपद पुलिस को गोपनीय तौर पर सूचना दें, निश्चित ही नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

अभियुक्त का नाम- धनेन्द्र सिंह भण्डारी पुत्र राजेन्द्र सिंह भण्डारी निवासी ग्राम सरपाणी थाना नन्दानगर चमोली से

50 पेटी यानी ( 31 पेटी बीयर व 19 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की 

जिसकी   कुल कीमत 3,50000 रुपए है  अभियुक्त को पकड़ने मे

1- ध्वजवीर पंवार थानाध्यक्ष नन्दानगर

2- उ0नि0 नवनीत भंडारी प्रभारी एसओजी

3- कां0 आशुतोष तिवाडी (एसओजी)

4- कां0 संजय बलूनी (एसओजी)

5- कां0 राजेन्द्र रावत (एसओजी)

6- कां0 नरेश (थाना नन्दानगर)आदि शामिल रहे

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->