रामरतन पवांर/जखोली।
राजकीय चिकित्सालय कुनियाली मे कार्यरत सफाई कर्मचारी का ग्रामीण कर रहे है अन्यंत्र स्थानतंरण करने की माँग।
स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग अपने कर्मचारी के स्वास्थ्य को देखते हुए अतिशीघ्र सुगम स्थल पर तैनाती दे यह मांग ग्रामीण कर रहें हैं।
जखोली - विकासखंड जखोली के राजकीय चिकित्सालय कुनियाली मे उपनल के माध्यम से सफाई कर्मचारी के रुप मे कार्यरत सोनू कुमार मृर्गी रोग से ग्रसित होने के कारण इनका स्वास्थ्य अक्सर ठीक नही रहता है। इस बिमारी से इस सफाई कर्मचारी का स्वस्थ्य व स्वभाव कभी कभी बदल जाता है जिस कारण से ये अजीबोगरीब हरकते करने लगता है।
सोनू कुमार हर रोज जखोली से कुनियाली चिकित्सालय अपनी बाईक मे सवार होके 12 किलोमीटर कुनियाली चिकित्सालय नौकरी करने जाता है। ग्राम पंचायत कुनियाली के गाँववासियों के द्वारा ज्ञात हुआ है कि 24 मार्च 2023 को लगभग 11: 45 पर सोनू कुमार को ड्यूटी के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ गया
जिस कारण से उसकी स्थिति गम्भीर हो गयी,जिससे की उसकी इस स्थिति को देखकर लोगो मे भारी हड़कंप मच गया,किसी तरह गाँव वासियों व अस्पताल के स्टाफ के द्वारा सोनू कुमार को आधे घंटे बाद होश मे लाया गया। जब सोनू कुमार अपने होश मे आया तो तब उसने बताया कि उसका इलाज डाक्टर संजय बगवाड़ी तथा बेस चिकित्सालय श्रीनगर से चल रहा है,तथा ऐसी परिस्थितियों मे डाक्टर ने सफाई कर्मचारी को वाहन न चलाने की भी सलाह दी साथ ही पानी व आग से दूर रहने की भी सलाह दी।
आपको बता दे कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सोनू कुमार की की इस गम्भीर स्थिति को देखते हुए उच्च अधिकारियों से तुरंत फोन पर सम्पर्क कर सोनू कुमार की इस बिमारी के बारे मे अवगत कराया। मामले को संज्ञान मे लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी रूद्रप्रयाग ने सोनू कुमार का स्थानतंरण कुनियाली चिकित्सालय मे किसी अन्य अति सुगम स्थान मे करवाने का आश्वासन दिया किन्तु आज दिवस तक सफाई कर्मचारी का स्थानतंरण कहीं अन्यंत्र किसी सुगम स्थान पर नही किया गया।
जबकि यह सफाई कर्मचारी भी स्वयं पहले अपने स्थानतंरण करने की माँग स्वास्थ्य विभाग से कर चूका है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सोनू कुमार हर रोज जखोली से अपने दुपहिया वाहन से 24 किलोमीटर जखोली से आना जाना सफर करता है अगर वाहन चलाते समय सफाई कर्मचारी को अगर मिर्गी का दौंरा पड़ गया तो उसके साथ एक बड़ी अनहोनी हो सकती है साथ ही जखोली से अगर पैदल रास्ते से होकर जाने की बात करे तो लगभग जखोली मुख्यालय से 3 किमी जाना और 3 किमी आना पड़ता है ऐसी स्थिति मे भी मृर्गी रोग के मरीज को भी पैदल चलना खतरे से खाली नही है।
कुनियाली के पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य श्री दिनेश सिह पवांर, प्रधान बिजेन्द्र सिह भण्डारी, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिह पवांर ने कहा मुख्य चिकित्साधिकारी रूद्रप्रयाग, चिकित्सा प्रभारी जखोली को को सफाई कर्मचारी के बारे मे पहले भी ग्रामीणों द्वारा सूचित किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान समय मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भी सफाई कर्मचारी का पद खाली पड़ा हुआ है जिससे कि सोनू कुमार का स्थानतंरण जखोली करने की माँग की है।