ट्रक की टक्कर से चमोली के बाइक सवार युवक की मौत।
ऋषिकेश-देवप्रयाग -बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग से 27 किलोमीटर दूर महादेव चट्टी के समीप सफेद पहाड़ी में बलगर ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी सगाई के लिए घर जा रहा था दुर्घटना के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया।
दुर्घटना देवप्रयाग से करीब 27 कि. मी. दूर महादेव चट्टी के पास स्थित सफेद पहाड़ी पर देहरादून से चमोली जा रहे मोटरसाइकिल सवार की ऋषिकेश जा रहे बलगर ट्रक से टक्कर हो गयी।
ट्रक ओर बाइक के टक्कर में बाइक ट्रक के नीचे आ गयी जबकि उसमें सवार युवक छिटक किनारे जा गिरा। सूचना पर चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को सी एच. सी. बागी पहुँचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की पहचान पंकज सिंह 29 बर्ष पुत्र मदन सिंह ग्राम गिमोली, पो. लसियारी जिला चमोली का निवासी के रूप में हुई।
चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल के अनुसार घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस द्वारा कारवाही करके ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मृतक का शव पोस्टमार्टेम के लिए ऋषिकेश भेजा गया।
मृतक पंकज सिंह पोलीटेकनिक करने के बाद देहरादून की एक निजी कम्पनी में नौकरी कर रहा था। घर में उसकी सगाई की तैयारियां चल रही थी।