मयाली मे नवनिर्मित टैक्सी पार्किंग पर उठने लगे है सवालिया निशान

मयाली मे नवनिर्मित टैक्सी पार्किंग पर उठने लगे है सवालिया निशान, कार्यदायी संस्था व ठेकेदार द्वारा अधूरा कार्य कर कर दी गति श्री हरीश पुण्डीर।
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/जखोली

मयाली मे नवनिर्मित टैक्सी पार्किंग पर उठने लगे है सवालिया निशान, कार्यदायी संस्था व ठेकेदार द्वारा अधूरा कार्य कर कर दी इतिश्री हरीश पुण्डीर।

 पार्किंग स्थल पर 30 से अधिक वाहन नही हो सकते है खड़े। सुरक्षा व वाहन संख्या की जरूरत के मानकों को अनदेखा कर बना दी गयी पार्किंग।

चारधाम यात्रा के शुभारम्भ के लिए 15 दिन शेष ओर ऐसे में फिर वही जाम की स्थिति बननी सुनिश्चित है।

पार्किंग पर उठते सुलगते सवाल पर रामरतन पंवार की विशेष रिपोर्ट-

https://fb.watch/jLnIQjwA0X/?mibextid=RUbZ1f

जखोली-मुख्य बाजार मयाली मे निर्माणाधीन टैक्सी पार्किंग सवालो के घेरे मे आ चुकी है। ज्ञात हो कि वासुदेव टैक्सी यूनियन मयाली मे पार्किंग बनाये जाने के लिए वर्षो से माँग कर रही थी ताकि विभिन्न जगहो से आने वाले वाहनो को पार्किंग स्थल पर खड़ा किया जा सके यूनियन की इस माँग को जायज ठहराते हुए शासन ने पार्किंग बनाने हेतू धनराशि स्वीकृत प्रदान की और कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग रूद्रप्रयाग तथा पर्यटन विभाग की रेखदेख मे ठेकेदार के द्वारा पार्किंग स्थल का निर्माण शूरु करवाया गया। मयाली मे लगभग 45 लाख रू की लागत से बनाये गये पार्किंग पर अब टैक्सी यूनियन सवालिया निशान उठा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वासूदेव टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुण्डीर ने बताया कि हमारी यूनियन मे लगभग 250 गाड़ियां है और मयाली सभी  प्राईवेट, लोकल वाहनो को मिलाकर 300 के आसपास  है

और पार्किंग की कुल लम्बाई 45 मीटर के आसपास है जिससे कि इस नवनिर्मित पार्किंग मे लगभग 30 वाहन तक ही खड़े हो सकते है जबकि पार्किंग की लम्बाई कुछ और आगे तक बढ़नी चाहिये थी लेकिन ठेकेदार ने आधेकधूरे मे ही कार्य की इतिश्री कर दी।

वही यूनियन पदाधिकारियों का ये भी आरोप है कि ठेकेदार द्वारा जो पार्किंग के सामने ठीक सड़क के ऊपर वायरक्रेट दीवार लगायी गयी है वो भी एक किनारे से क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है।

उन्होंने कहा कि इस दीवार के ऊपर से पार्किंग सुरक्षा के लिए लोहे जालियां लगाना अतिआवश्यक था वो इसलिए कि पार्किंग मोटर मार्ग के किनारे पर बनी है और ऊपर बरसात मे स्लाइडिंग  व पत्थर गिरने  का भारी खतरा  हो सकता है। जिस कारण से पार्किंग मे खड़े वाहनो को भी नुकसान हो सकता है वाहन चालक गाड़ियों को पार्किंग मे खड़ा करने के लिए कतरा रहे है।

साथ ही पार्किंग मे बनाये गये शौचालय मे जो टाईल्स लगायी गयी है वो भी लगाने से पहले ही उखड़ने लगी है।आखिर कुल मिलाकर विभाग व ठेकेदार के द्वारा सरकारी धन को चूना लगाया जा रहा यानी इस  नवनिर्मित वाहन पार्किंग पर अगर सही तरीके से जांच की जाय तो पार्किंग का उद्देश्य ओर पार्किंग बनाने में हुई कमियों को दुरुस्त किया जा सकता है, इसलिए अनिमितताओं की जांच होनी जरुरी है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->