गैर जनपद से गुमशुदा युवक पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर, किया गया परिजनों के सुपुर्द को

चमोली पुलिस गुमशुदा की तलाश में अब्बल, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल का कुशल नेतृत्व,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

गैर जनपद से गुमशुदा युवक को कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर, किया गया परिजनों के सुपुर्द।

चमोली-   19 मार्च  2023 की शाम को वादी श्री दिनेश बिष्ट, निवासी-अमन विहार थाना रायपुर देहरादून द्वारा थाना रायपुर में आकर सूचना दी गई की उनका पुत्र सौरभ बिष्ट उम्र 29 वर्ष अपने वाहन संख्या UK07 DK 0432 (स्कूटी) को लेकर घर से बिना बताए कहीं चला गया है व काफी ढूंढखोज करने पर भी उसका कोई पता नहीं चल रहा है, उक्त शिकायत के आधार पर थाना रायपुर में सौरभ बिष्ट की गुमशुदगी दर्ज की गयी।

 गुमशुदा युवक की तलाशी व शीघ्र बरामदगी हेतु सम्बन्धित जनपद द्वारा अन्य जनपदों में युवक की गुमशुदगी सम्बन्धी सन्देश जारी कराया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल  द्वारा DCR के माध्यम से सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत गुमशुदा युवक की तलाश करने हेतु निर्देश जारी किए गए। महोदय के आदेशानुपालन में जनपद के सभी कोतवाली/थाना क्षेत्रान्तर्गत गुमशुदा युवक की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। जिसमें कोतवाली चमोली पुलिस टीम द्वारा उक्त युवक को आज दिनांक 22.03.23 को सकुशल बरामद कर लिया गया। 

    जिसे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। युवक को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया गया।

पुलिस टीम

1- अ0उ0नि0 रामेश्वर प्रसाद

2- हे0का0 देवेन्द्र बुटोला 

3- का0 बनवीर  

4- चालक जगमोहन

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->