दो दिवसीय चिरबिटिया नेचर फेस्टिवल 2023 का समापन्न।
प्रकृति प्रेमियों के लिए चिरबिटिया के आसपास का क्षेत्र पसन्दीदा स्थानों में।
चिरबिटिया क्षेत्र के राई लेक व पटागणिया बुग्याल में पाई जाने वाले चीर फिजेन्ट पक्षी प्रेमियों के लिए आकर्षण केंद्र।
उप वनसरंक्षक रुद्रप्रयाग श्री अभिमन्यु के कुशल निर्देशन में चिरबिटिया नेचर फेस्टिवल 2023 का सफल आयोजन।
11 व 12 मार्च 2023 को रुद्रप्रयाग वन प्रभाग द्वारा चिरबिटिया में दो दिवसीय चिरबिटिया नेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इस आयोजन की सफलता का अनुमान यहां पर बाहरी प्रदेशों से आये पक्षी प्रेमियीं ओर प्रकृति प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थित होने से लगाया जा सकता है।
चिरबिटिया क्षेत्र चीर फिजेन्ट के लिए प्रसिद्ध है, पक्षी प्रेमी श्री राजीव बिष्ट द्वारा बताया गया कि यह पक्षी इसी पटांगणिया बुग्याल क्षेत्र के आसपास दिखता है अन्य स्थानों पर यह दुलर्भ पक्षी मिलता नही है।
आज के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता जो कि वन विश्राम भवन चिरबिटिया मे आयोजित की गई थी में प्रतिभाग किया गया व अपनी कला के माध्यम प्रकृति और प्राकृतिक चित्रों के माध्यम से उपस्थित सदस्यों को अपनी कला के माध्यम से एक सार्थक सन्देश दिया।
वन पंचायत सरपंचों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वन क्षेत्राधिकारी अगस्त्यमुनि श्री वाई यस चौहान व सतीश भट्ट द्वारा मंच का संचालन किया गया, वनक्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी यूनिट श्री यू यस रावत, रिलायंस फाउंडेशन से श्री प्रकाश के द्वारा वन पंचायत प्रबन्धन समिति की संरचना, परामर्शदात्री समितियाँ, वन पंचायत सरपंच के दायित्व व अधिकार, वन पंचायत प्रबन्धन समिति के मुख्य कार्य, वन पंचायत नियमावली 2012, वन उपज का समुपयोजन व उपयोग से प्राप्त आय, वन पंचायत के विकास के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार करने आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस चर्चा में वन सरपंचों के द्वारा सवाल किए गए कि संसाधनो की कमी के चलते वनों में वर्तमान समय जो कि वनाग्नि की घटनाओं के लिए सहायक है इस समय संसाधनो की कमी होने से वनाग्नि की रोकथाम में समस्या होती है इसके साथ ही मांग की गई कि प्रत्येक गांव में वन विभाग के कर्मचारी ओर अधिकारी बैठकों में प्रतिभाग करेंगे तो शरारती तत्वों के मन मे खोफ रहेगा।
चित्रकला प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर बुढना, जनता जूनियर हाईस्कूल चिरबिटिया व राजकीय इंटर कालेज बुढना के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कृष्णा विष्ट सरस्वती शिशु मंदिर बुढना, द्वितीय स्थान शिवम सरस्वती शिशु मंदिर बुढना एवम तृतीय स्थान अनंत सरस्वती शिशु मंदिर बुढना को मिला।
कार्यक्रम में IndiaHikes द्वारा स्थानीय लोगों को सतत जीवन पर जानकारी और जागरूकता कार्यक्रम के साथ किया गया।
कार्यक्रम के समापन्न पर वन क्षेत्राधिकारी अगस्त्यमुनि द्वारा उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर अपनी सहभागिता चिरबिटिया नेचर फेस्टिवल 2023 में देने के आभार व्यक्त किया गया।