रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
जिला महिला मोर्चा द्वारा किया गया स्व० सुषमा स्वराज अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन।
अवार्ड कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व मुख्य वक्ता महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने किया प्रतिभाग।
आज भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में भाजपा जिला महिला मोर्चा द्वारा स्व. सुषमा स्वराज अवार्ड्स कार्यक्रम का आयोजन जनपद रुद्रप्रयाग के तीनों विकास खण्डों से आयी बिभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथियो के स्वागतगान से कार्य क्रम का शुभारम्भ किया गया ।
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता भण्डारी की अध्यक्षता में उनके स्वागत भाषण से कार्य क्रम शुरू हुआ ।
महिला मोर्चा भाजपा जिला रुद्रप्रयाग द्वारा सुषमा स्वराज अवार्ड्स कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व कार्य क्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती आशा नौटियाल ने प्रतिभाग किया ।
प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि सुषमा स्वराज का महान व्यक्तित्व हमेशा महिलाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करता है ।हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व भारतीय जनता पार्टी ने उनके ब्यक्तित्व व उनकी सेवा को सम्मान देने के उद्देश्य से स्व सुषमा स्वराज अवार्ड्स का शुभारम्भ किया है ।जिसके तहत सामाजिक, राजनीतिक, औद्योगिक एवं दूसरों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने वाले तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है ।
मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती आशा नौटियाल जी ने स्व सुषमा स्वराज के महान ब्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 25वर्ष की छोटी आयु में हरियाणा राज्य की मंत्री बनी व उसके बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री के साथ विदेश मंत्री का दायित्व सम्भालने वाली ऐसी हमारी नेता स्व सुषमा स्वराज जी के सम्मान में स्व सुषमा स्वराज अवार्ड्स कार्यक्रम पूरे देश के साथ हमारे प्रदेश के सभी संगठनात्मक 19 जिलों में महिलाओं के सम्मान मे किया जा रहा है ।जिसमें हमारी मातृ शक्ति जिन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं ।समाज के बिभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद रुद्रप्रयाग की तीस महिलाओं को सम्मानित करते हुए उनहोंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा सभी योजनाओं में महिलाओं व पिछडे वर्गों को लाभ दिया गया है ।
इस कार्यक्रम में में गीता रावत, बिमला देवी, कुशला मैठाणी, देवकी भण्डारी, आरती गुसाईं, सन्तोषी रौथान सीमा गुसाईं, जीवन्ती देवी सहित तीस महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, जिला प्रभारी ॠषि कण्डवाल, जिला सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट, बिधायक भरत सिंह चौधरी, अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक श्रीमती श्रीमती शीला रावत ने किया तथा समापन महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती कुँवरी वर्त्वाल ने किया।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय क परवान, महिला मोर्चा पूर्व प्रदेश महामंत्री सरला खंडूरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रभारी सुरेंद्र जोशी, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विनोद देवसाली, भाजयुमो गढ़वाल सह संयोजक विकास डिमरी, पूर्व जिला महामंत्री अजय सेमवाल, जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र वर्त्वाल, बुद्धि बल्लभ थपलियाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संदीप कठेत, आईटी प्रकोष्ठ जिला संयोजक विवेक नौटियाल सहित सुनीता बर्त्वाल सुमन जमलोकी, अनीता कोठारी, बीना कपरवान आदि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे