रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो
ग्राम पंचायत गोर्ती के सौड़ नामी तोक मे शार्ट सर्किट के के चलते मकान के अन्दर रखा सामान जलकर राख।
विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत गोर्ती के अन्तर्गत सौड़ नामी तोक मे सुमेर शाह पुत्र श्री पंचम लाल के आवासीय मकान मे कल रात्री 9 बजे के आसपास बिजली के तार शार्ट सर्किट के चलते मकान के अन्दर रखा हजारो रु का सामान जलकर राख हो गया। जिसमे फर्नीचर, बिस्तर, बच्चों के स्कूल के बैग, कपड़े आदि जलकर राख हो गये। किसी तरह से पडोसियों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि जिस समय शाट सर्किट हुआ उस समय सुमेर शाह का परिवार किचन मे खाना खा रहा था और एक बच्ची उसी कमरे मे सो रही थी, जिस कारण से आग से बच्ची थोड़ा बहुत झुलस गयी, अगर बच्ची को यथाशीघ्र बहार न निकाला जाता तो एक बड़ी अनहोनी हो जाती। लेकिन पडोसियों की सजबूझ के चलते मकान के बहार पानी के भरे टैंक से आग के ऊपर पानी डालकर आग पर काबू पाया।
वहीं सुमेर शाह ने बताया कि आग की घटना के संबन्ध मे सूचना तहसील प्रशासन को दी गयी है राजस्व उपनिरीक्षक गीरीश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुयायना कर पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली।