रामरतन पवांर/जखोली
राजकीय महाविद्यालय जखोली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ।
विकासखंड जखोली के8 ग्राम पंचायत बजीरा मे दिनांक 27 फरवरी 2023 से राष्ट्रीय सेवा ईकाई का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के वरिष्ठतम असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० देवेश चंद व ग्राम बजीरा के प्रधान श्री दिनेश, कार्यक्रम प्रभारी डॉ० बबीत बिहान, डॉ० सुभाष कुमार व डॉ० विकास शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
एन०एस०एस० कार्यक्रम प्रभारी ने सर्वप्रथम सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया तथा वरिष्ठतम असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० देवेश चंद्र ने एनएसएस के समाज और राष्ट्र निर्माण के योगदान के बारे में बताया साथ ही सभी स्वयंसेवियों को आशीर्वचन दिया और शुभकामनाएं प्रेषित की। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान श्री दिनेश जी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा ग्राम में युवाओं के द्वारा शिक्षा स्वच्छता कैसे किया जा सकता है उसके बारे में बताया तथा अपना सहयोग करने की बात की। डॉ० सुभाष कुमार,डॉ० विकास शुक्ला, डॉ कविता अहलावत, डॉ दिलीप सिंह, श्री सुमित बिजलवान, कु. सोनम व कार्यालय से श्री महावीर जी ने भी सहभागिता की।
कैंप के सातों दिनों में प्रातः कालीन में योग कराया गया, ग्राम बजीरा में स्वच्छता अभियान, नहर सफाई, 6 जलधारा सफाई, प्राइमरी स्कूल स्वच्छता, झाड़ी कटान, आंगनबाड़ी केंद्र सफाई दो मंदिर की स्वच्छता, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, नशा मुक्ति आदि पर कार्य किया गया, साथ में बौद्धिक लेक्चर- शिक्षा ,समाज बेहतर भविष्य प्रौद्योगिकी एनएसएस आदि विषय पर भी आयोजित किए गए जिसमें डॉ. नंदलाल, डॉ. सुभाष कुमार डॉ. दिलीप सिंह, कार्यालय से श्री सुरेंद्र पुरोहित वे चौकी प्रभारी जखोली श्री नरेंद्र गहलावत आदि ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के छठे दिन महाविद्यालय की आदरणीय प्राचार्य मैडम डॉ.(कु.) माधुरी ने भी कैंप में आकर सभी स्वयंसेवियों का मनोबल बढ़ाया तथा कहा कि सभी को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए, राष्ट्रीय सेवा योजना में मैं नहीं परंतु आप की भावना पर कार्य करता है साथ में सभी को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। साथ में श्री धनवीर श्री देवेन्द्र श्री महावीर जी ने भी सहभागिता की। सभी दिनों में भोजन व्यवस्था व रंगारंग कार्यक्रम भी किए गए।
कार्यक्रम के समापन दिवस पर *मुख्य अतिथि पुलिस प्रभारी जखोली श्री नरेंद्र गहलावत रहे जिन्होंने सभी को महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, गोरा शक्ति एप, सड़क सुरक्षा हेलमेट आदि के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान बजीरा श्री दिनेश चौहान जी रहे जिन्होंने कहा कि इस कैंप के माध्यम से गांव में स्वच्छता शिक्षा के प्रति हम सब जागरूक हुए हैं ऐसे कार्यक्रम से युवा शक्ति को नेतृत्व मिलता है। दूसरे विशिष्ट अतिथि वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक श्री बलवीर सिंह रावत जी ने सभी को शुभकामनाएं दी।
अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बबीत कुमार बिहान ने सातो दिनों की आख्या पढ़ी व सभी का हार्दिक आभार प्रकट किया साथ में सभी स्वयंसेवियों का मनोबल बढ़ाकर उनको समाज में आसपास जागरूकता के लिए कहा जिससे स्वच्छ व स्वस्थ समाज का निर्माण एक नई दिशा में हो सके और कार्यक्रम का सफल समापन हुआ