सोशल मीडिया के माध्यम से जनजाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया के माध्यम से जनजाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

सोशल मीडिया के माध्यम से जनजाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

डा० भगवती प्रसाद पुरोहित ने फेसबुक पर किया था फेसबुक पर लिखा था  भोटिया जनजाति के बिरूद्ध आपतिजनक लेख

दिनांक 18/02/2023 को वादी पुष्कर सिंह राणा द्वारा थाना गोपेश्वर पर आकर तहरीर दी कि डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित द्वारा फेसबुक पर भोटिया जनजाति के विरुद्ध आपत्तिजनक लेख लिखा गया है जिससे भोटिया जनजाति की सामाजिक स्वाभिमान पर आघात पहुँचा है। जिसके आधार पर थाना गोपेश्वर पर मु0अ0सं0 09/2023 धारा 153 ए/469 भादवि. एवं 3(1)(x) अनु. जाति/जनजाति निवारण अधिनियम बनाम डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित पंजीकृत किया गया। उक्त गंभीर प्रकृति की घटना घटित होने पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोबाल  द्वारा उक्त विवेचना पुलिस उपाधीक्षक सुश्री नताशा सिंह के सुपुर्द किया गया। 

    उक्त अभियुक्त द्वारा जनजाति विशेष पर की गयी टिप्पणी से आमजन में काफी आक्रोश व्याप्त था। उक्त के विरुद्ध वर्ष 2016 में भी अनुसूचित जाति वर्ग पर जानबूझकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने एवं धार्मिक भावनाओं  को ठेस पहुंचाकर  अपमानित करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त द्वारा बार बार इस प्रकार के कार्यों की पुनरावृत्ति की जा रही थी। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी जिसे कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए आज दिनांक 07/03/2023 को समय करीब 12:30 बजे गोपेश्वर से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का नाम- डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित पुत्र स्व0 डी आर पुरोहित निवासी हाल पंछीवाला डेरा, मंदिर मार्ग गोपेश्वर उम्र-59 वर्ष

पुलिस टीम-

1- पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह

2- उ0नि0 नवनीत भण्डारी प्रभारी एसओजी

3- हे0कां0 मनमोहन भण्डारी एसओजी

4- कां0 चन्दन नागरकोटी एसओजी

5- कां0 दिनेश लोहानी

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->