रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
पूजा छाप बीड़ी बना रहे दिलशाद मुहम्मद रैपर पर बनाता था भगवान कृष्ण की फोटो।
हिन्दू संगठनों ने पुलिस से की थी शिकायत, शिकायत के दिलशाद पर हुआ केस दर्ज, मगर नही की गयी गिरफ्तारी।
उत्तरप्रदेश- भावनाओ को आहत करने की साजिश या जानबूझकर ऐसे कार्य किये जाने से फतेहगढ़ जिले के जहानगढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत बजरंग दल के सह सयोजक अंकुल गुप्ता को भगवान कृष्ण की फ़ोटो लगी बीड़ी बनाने की साजिश सामने आई, इस मामले की अंकुल गुप्ता ने विश्व हिन्दू परिषद से शिकायत की है कि उत्तरप्रदेश जिले मे बीड़ी बनाने वाली एक फैक्ट्री पर जिसका मालिक मुहम्मद दिलशाद बताया जा रहा जो कि, दिलशाद एण्ड कम्पनी के नाम से पूजा बीड़ी का ब्रांड बाजार मे उतारता है। पूजा बीड़ी के रैपर पर भगवान कृष्ण की फोटो बांसुरी बजाते हुई बनायी गयी है। जो कि रैपर में प्रमुखता से छपी हुई है।
विश्व हिन्दु परिषद ने इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए हिन्दु भावनाओं को आहत करने के आरोप मेरठ एफआईआर दर्ज करायी। विश्व हिन्दू परिषद के अनुसार 17 फरवरी को एफआईआर दर्ज करवाई गयी थी लेकिन 12 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नही हुई है जिस कारण से हिन्दू संगठन ने अपनी भारी नाराजगी जतायी है। हिन्दुओं की भावना को आहत करने बात से नाराज विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा कही गयी है जो कि हकीकत है
विश्व हिन्दू परिषद की शिकायत पर पुलिस ने आई पी सी की धारा 295-A के तहत एफआईआर दर्ज कर दिलशाद एण्ड कम्पनी को नामजद कर लिया है। जब इस शिकायत पर कार्यवाही नही हुई तो 22 फरवरी को अंकुल गुप्ता अपने साथियों के साथ दोबारा थाने गये और आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे मे जानकारी ली। पुलिस ने उन्हे बताया कि कि आरोपी को समझा दिया गया कि वो दोबारा ऐसा न करे। पुलिस के इस रवैए से शिकायतकर्ता में नाराजगी है।
अंकुल ने कहा कि अगर पुलिस जल्दी इनकी गिरफ्तारी नही करती है तो वो मामले को लेकर कोर्ट जायेंगे। अब देखना यह है कि हिन्दू भावनाओ को ठेस पहुंचाने की इस घटना पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है।