जखोली के ग्राम पंचायत धान्यू पट्टी लस्या के धानेश्वर महादेव मंदिर मे शुक्रवार 3 फरवरी 2023 से शूरु होगा 9 दिवसीय महायज्ञ अनुष्ठान का आयोजन

जखोली के ग्राम पंचायत धान्यू पट्टी लस्या मे 9 फरवरी 2023 से 9 दिवसीय महायज्ञ अनुष्ठान का किया जायेगा भव्य व दिव्य आयोजन।
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

जखोली के ग्राम पंचायत धान्यू पट्टी लस्या के धनेश्वर महादेव मंदिर मे शुक्रवार 3 फरवरी 2023 से 9 दिवसीय महायज्ञ अनुष्ठान का किया जायेगा भव्य व दिव्य आयोजन।

जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धान्यू लस्या मे धनेश्वर महादेव मन्दिर मे  9  दिवसीय अनुष्ठान का भव्य व दिव्य महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा, यह महायज्ञ लस्या पट्टी की लगभग 22 गाँवो के तत्वावधान मे आयोजित किया जायेगा। यह महायज्ञ 3 फरवरी से और 11 फरवरी तक चलेगा।

इस महायज्ञ मे  विद्वान आचार्यों के द्वारा प्रतिदिन हवन महायज्ञ विधि विधान के साथ सम्पादित किया जायेगा। महायज्ञ का शुभारंभ यज्ञ कुण्ड मे अग्नि प्रज्वलित कर आचार्यों द्वारा वेद, मंत्रोचारण एंव देवी, देवताओं का रावलो (पश्वाओ द्वारा पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया जायेगा।

आपको यह भी अवगत करा दे कि इस यज्ञ मे मुख्य आकर्षण नागेन्द्र देवता की डोली, जगदी माता कि डोली, शिव शक्ति की डोली व नागराजा की छड़ी शामिल रहेगी। वही 4 फरवरी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अमरदेई शाह तथा अध्यक्षता भाजपा के जखोली मंडल अध्यक्ष धूम सिह राणा करेंगे।

5 फरवरी को महायज्ञ मे मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व सिंचाई मंत्री मातबर सिह कंडारी उपस्थित रहेगे और अध्यक्षता बुढना के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरत सिह गहरवार करेंगे।

यज्ञ के 6वे दिवस के शुअवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी यज्ञ के मुख्य अतिथि होगें और विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा० महावीर सिंह नेगी मौजूद रहेंगे व अध्यक्षता नागेन्द्र इटंर कालेज बजीरा के प्रधानाचार्य शिव सिह रावत करेंगे।

7वे दिन इस महायज्ञ मे मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल शिरकत करेंगे व सुन्दर सिह रावत भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जखोली कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

8 फरवरी को यज्ञ मे मुख्य अतिथि के रुप मे श्री बिजेन्द्र सिह नेगी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद(उतराखंड) व विशिष्ट अतिथि धूम सिह राणा उपाध्यक्ष व्यापार संघ जखोली मौजूद रहेंगे।

9वे दिवस पर महायज्ञ की मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग जिले की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा उपस्थित रहेगी तथा श्रीमती गीता झिकंवाण अध्यक्ष नगर पंचायत रूद्रप्रयाग शामिल रहेगी व अध्यक्षता जखोली के पूर्व जेष्ट प्रमुख चैन सिह पवांर करेंगे।

10 फरवरी को रुद्रप्रयाग के विधायक श्री भरत सिह चौधरी इस महायज्ञ मे मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रहेंगे तथा अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री महावीर सिंह पवांर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे, विशिष्ट अतिथि रणजीत सिह राणा सदस्य चार धाम विकास परिषद तथा अध्यक्षता चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई करेंगे।

11वे दिवस यानी महायज्ञ के अन्तिम दिवस मे मुख्य अतिथि जखोली के ब्लाक प्रमुख प्रदीप प्रसाद थपलियाल, विशिष्ट अतिथि जेष्ट प्रमुख नागेन्द्र पवांर, कनिष्ठ प्रमुख कविन्द्र सिंधवाल मौजूद रहेंगे। इसके साथ साथ महायज्ञ मे गौरवमयी उपस्थित सुरेन्द्र सकलानी कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जखोली एवं देवेन्द्र सिह भंडारी जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन रुद्रप्रयाग व कार्यक्रम की अध्यक्षता जखोली ब्लाक के पूर्व जेष्ट प्रमुख व पीसीसी सदस्य अर्जुन सिह गहरवार करेंगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->