अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिग्धार में हंस फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन।
पहाड़ की स्वास्थ्य सुविधा की रीढ़ व स्वास्थ्य सविधाओं में हंस फाउंडेशन का अभूतपूर्व योगदान।
पहाड़ की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार नीतिनियन्ताओं ओर भौगोलिक विषमता के कारण आज पहाड़ स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में आहें भरने को मजबूर है जिसके चलते पहाड़ों से बेहताशा हुए पलायन के कारण यहां गावँ के गावँ वीरान हो चुके हैं व बचे हुए गावँ भी वीरान नही होंगे यह कह नही सकते। इसका कारण नीतिनियन्ताओं की अनदेखी पहाड़ों पर भारी पड़ी है।
स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में हंस फाउंडेशन के द्वारा एक उम्मीद की अलख को जिंदा रखा है कि स्वास्थ्य सुविधा का लाभ हर व्यक्ति को निःशुल्क मिले के लिए हंस फाउंडेशन के द्वारा किये गए प्रयास पहाड़ों की दशा और दिशा बदलने में कामयाब होंगे यह धुव्र सत्य है, इसका कारण जन जन के मन में हंस फाउंडेशन के प्रति आदरभाव का होना है।
इसी क्रम में आज अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र दिग्धार में सामाजिक कार्यकर्ता व बडमा विकास समिति के अध्यक्ष श्री कालीचरण रावत के अथक प्रयासों से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हंस फाउंडेशन से डॉक्टर प्रशांत, कॉर्डिनेटर दीपक गुसाईं, रविंद्र नेगी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिग्धार के डॉक्टर एजाज, फार्मासिस्ट मानवेन्द्र कण्डारी व मुकेश कुमार के सहयोग से 71 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया।
नेत्र परीक्षण पश्चात 53 लोगों को चश्मा वितरित किया व 14 लोगों को आँखों के ऑपरेशन हेतु 27 फरवरी 2023 को हंस फाउंडेशन के चमोलीसैंण सतपुली अस्पताल फाउंडेशन के द्वारा ले जाया जाएगा। यह स्वास्थ्य शिविर निःशुल्क है जिसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है।
इस मौके पर श्री कालीचरण रावत द्वारा हंस फाउंडेशन से अनुरोध किया कि क्षेत्र में महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण ओर उसके निदान के लिए भी इस प्रकार के शिविरों को आहुत करके क्षेत्र की आधी आबादी को स्वास्थ्य लाभ दिया जाए जिसकी कामना हम फाउंडेशन से करते हैं।


