रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
गोर्ती गांव का रहने वाला अनूप लाल करता था मेरठ होटल मे नौकरी, 2 जनवरी से लापता होने की मिली माता पिता को खबर।
अपने बेटे के लापता होने की खबर सुनकर अनूप लाल के माता पिता का रो-रोकर है बुरा हाल।
अनूप था अपने माता पिता का इकलौता बेटा, परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने से माह सितंबर मे नौकरी करने गया था मेरठ।
जखोली विकासखंड के अन्तर्गत गोर्ती गांव का रहने वाला 24 वर्षीय अनूप लाल पुत्र धर्मालाल अपने परिवार की रोजी रोटी कमाने के लिए माह सितंबर मे नौकरी की तलाश मे मेरठ गया था जहां एक होटल मे अनूप को वेटर की नौकरी मिल गयी, अभी उसको मेरठ मे नौकरी करते तीन महीने ही बीते थे कि यह 24 वर्षीय नौजवान 2 जनवरी से मेरठ से लापता है अनूप लाल अपने माता पिता का इकलौता बेटा है उसकी एक बहिन भी जिसकी पहले ही शादी हो चुकी है।साथ धर्मालाल का कहना है कि हमारा एकमात्र सहारा मेरा बेटा है घर मे और कोई कमाऊं व्यक्ति नही है, उनका कहना है कि जब हमे किसी व्यक्ति के द्वारा बेटे की गायब होने की खबर दूरभाष से दी गयी तो मै इस दुखद खबर को सुनकर दंग रह गया। जैसे ही अनूप के परिवार वालो ने अपने बेटे की लापता होने की खबर सुनी तो वो लोग अपने गांव के कुछ व्यक्तियो को साथ लेकर मेरठ पहुँचे।मेरठ पहुंचते ही किसी तरह वो लोग रोते बिलखते राज रेस्टोरेंट मे पहुंचे, और होटल मालिक से अपने बेटा किस तरह लापता हुआ कैसे हुआ पूछने लगे तो होटल मालिक ने वास्तविकता कहने मे टाल मटोल कर दी।
होटल मालिक ने अनूप के माँ बाप को बताया कि आपका लड़का एक शराबी व झगड़ालु प्रवृत्ति का था और न जाने कहां चला गया, वही उसके माता पिता ने बताया कि हमारा बेटे मे कोई व्यसन नही थे वह एक साधारण आदमी था ये सारे आरोप मेरे बेटे पर होटल मालिक द्वारा गलत लगाये जा रहे हैं।
वही होटल मालिक का ये भी कहना है कि जिस दिन से अनूप लापता है उसी दिन से उसके साथ होटल मे काम करने वाला नारायण नाम का एक व्यक्ति जो कि पिथौरागढ़ गंगोलीहाट का रहने वाला है वो भी 2 जनवरी से होटल मे वापस काम करने नही आया है व दोनो साथ साथ रहने की बात भी होटल मालिक कह रहा है।
आखिर दोनो का एक ही बार गायब होना कुछ संदेह पैदा करता है। जबकि अनूप के माता पिता की बात उस व्यक्ति से ही भी हुई है जो कि राज रेस्टोरेंट सारधना रोड़ मेरठ मे एक ही जगह कार्य करते थे।
सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि अनूप के माता-पिता के कहने के अनुसार उसका मोबाइल होटल से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर किसी व्यक्ति को मिला और उस व्यक्ति ने जो नंबर ममी के नाम से सेव था उस पर लापता अनूप की माता से बात की, तभी उसके माता पिता को पता चल सका।
आखिर जब मोबाइल मिला तो वो व्यक्ति कहाँ गायब हो गया कही ऐसा तो नही कि उसके साथ कोई अनहोनी हो गयी हो, हमने मेरठ के कंकड़खेड़ा जाने मे इस लापता व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज किये जाने समन्धित बात भी थानेदार से की तो उन्होंने बताया कि तहरीर हो रखी है और आप अपनी रिपोर्ट दर्ज की कापी ले जा सकते है।


