मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द,परिजनों ने व्यक्त किया पुलिस का आभार

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द,परिजनों ने व्यक्त किया पुलिस का आभार।
खबर शेयर करें:

 मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द,परिजनों ने व्यक्त किया पुलिस का आभार।

 चौकी मेहलचौरी थाना गैरसैंण पुलिस को सूचना मिली कि मेहलचौरी बाजार में स्वर्गीय महेंद्र सिंह गेट के पास एक महिला दो-तीन घंटे  से खड़ी है व दिखने में मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही है, नाम पता पूछने पर अपना नाम माया बता रही है, और कोई जानकारी नहीं दे पा रही है।

    चौकी मेहलचौरी पुलिस द्वारा सूचना पर महिला एवं उसके आसपास लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसका नाम मायादेवी है और  वह चौखुटिया की रहने वाली है। पूरा पता मालूम नहीं है जिस पर मेहलचौरी पुलिस द्वारा थाना चौखुटिया से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा प्राप्त सूचना से स्पष्ट हुआ कि उक्त महिला माया देवी पुत्री केशवराम निवासी दूल्हेडी चौखुटिया अल्मोड़ा की निवासी है एवं मानसिक रूप से कमजोर है।

       चौकी मेहलचौरी थाना गैरसैंण पुलिस द्वारा महिला को थाना चौखुटिया की मदद से परिजनों से सम्पर्क कर घर तक पहुँचाया गया। माया देवी को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->