नशा तस्करों पर चमोली पुलिस का कड़ा प्रहार अवैध रूप से कमाई जब्त

मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने एवं ड्रग्स माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दि
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो

नशा तस्करों पर चमोली पुलिस का कड़ा प्रहार अवैध रूप से कमाई जब्त।

अवैध चरस की तस्करी में लिप्त अभियुक्त की कार NDPS एक्ट के तहत जप्त।

अवैध रूप से अर्जित की गई समस्त चल-अचल संपत्ति की होगी जांच।

 मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने एवं ड्रग्स माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुये "नशा मुक्त अभियान" के तहत अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वाले नशा तस्करों पर लगातार नकेल कसने एवं "मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की अवैध संपत्ति चिन्हित कर सीज करने के निर्देश जारी किए गए थे।

   क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली चमोली में दर्ज मु0अ0सं0 45/22 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट के अभियुक्त अवतार सिंह पुत्र बोलोक सिंह निवासी ग्राम बिजार गांव घाट थाना चमोली जिसे दिनांक 29.10.2022 को एसओजी द्वारा 02 किलो 250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। 

पुलिस द्वारा विभिन्न विभागों (राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, बैंकों के नोडल अधिकारियों) से पत्राचार कर उक्त अभियुक्त की चल संपत्ति की जानकारी करते हुए आज दिनांक 19.01.2023 को अभियुक्त अवतार सिंह द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई चल संपत्ति अल्टो कार कीमत करीब ₹ तीन लाख(3,00000)को धारा 68 एनडीपीएस एक्ट में जप्त किया गया है।

अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई समस्त चल-अचल संपत्ति की भी पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम

1- Si प्रदीप रावत चौकी प्रभारी पीपल कोटी थाना चमोली ।

2- का0 महेश त्यागी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->