रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
अमकोटी-त्यूँखर मोटर मार्ग पर बने है बड़े बड़े गढ्ढे, लेकिन लोक निर्माण विभाग नही ले रहा सुध।
लम्बे समय से जनता कर रही मोटर मार्ग मे बने गढ्ढो को भरने की माँग लेकिन नही सुन रहा है विभाग।
जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत अमकोटी त्यूँखर मोटर जिसका निर्माण आज से 20 बर्ष पूर्व किया गया था जिसकी लम्बाई गोर्ती बैण्ड से और त्यूँखर तक 6 किलोमीटर है, किलोमीटर तीन से इस मोटर मार्ग पर बड़े बड़े गढ्ढे पड़े हुए हैं, मोटर मार्ग पर वाहन चालक गाड़ी चलाने मे कतरा रहे कि न जाने कब न जाने दुर्घटना हो जाय।
अब आलम ये है कि यह मोटर मार्ग कभी पीएमजीएसवाई के पास चला जाता है और कभी लोक निर्माण विभाग के पास चला जाता तो अब सवाल इस बात का है कि ऐसी स्थिति मे मोटर मार्ग से समन्धित ग्रामीण शिकायत करे भी तो किसके पास करे।
सड़क निर्माण के शूरूआती दौर मे तो डामरीकरण तो किया गया था, लेकिन कुछ बर्ष बाद धीरे धीरे मोटर मार्ग से पेन्टिंग उखड़ने लगी और मोटर मार्ग की ये हालात हो गयी कि आज सड़क पर बड़े बडे गढ्ढे बन चुके हैं। मोटर मार्ग मे बने ये गढ्ढे एक बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रहे है।
कभी कभार लोक निर्माण विभाग को इस मोटर मार्ग की याद आने पर जेसीबी मशीन लेकर अगर आ भी जाते है तो काम के नाम पर सरकारी धन को चूना लगाकर वापस चले जाते है। आखिर कब तक विभाग काम के नाम पर फर्जी बिल लगाकर सरकार को चूना लगाता रहेगा।वर्तमान समय मे सरकार पहाड़ो मे हर सड़क को गढ्ढा मुक्त कराने की बात कर रही है लेकिन सड़के गढ्ढा मुक्त के बजाय गढ्ढा युक्त बन कर रह गयी।
आपको बता दे कि अमकोटी त्यूँखर मोटर मार्ग लगभग चार किमी तक सड़क खंडर मे तब्दील हो चुकी है और विभाग मरोम्मत करने के बजाय आँख मूंदे चुपचाप बैठा है। क्या विभाग एक बड़े हादसे का इतंजार रहा है।