पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा किया गया पुलिस लाइन का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा पुलिस लाइन में सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गयी। तत्पश्चात शस्त्रागार, स्टोर कार्यालय, मनोरंजन कक्ष, पुलिस मॉर्डन बैरक, भोज
खबर शेयर करें:

 गढ़वाल ब्यूरो।

पुलिस अधीक्षक चमोली  द्वारा किया गया पुलिस लाइन का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

चमोली - आज  11  नंवबर/2022 को पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल  द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक  द्वारा परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई गयी।   पुलिस अधीक्षक चमोली  द्वारा पुलिस लाइन में सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गयी। तत्पश्चात शस्त्रागार, स्टोर कार्यालय, मनोरंजन कक्ष, पुलिस मॉर्डन बैरक, भोजनालय, दूरसंचार रेडियो केंद्र, पुलिस चिकित्सालय, आरओ प्लान्ट, जिम,पुलिस लाइन मन्दिर व पुलिस लाइन आवासीय परिसरों आदि शाखाओं का निरीक्षण किया। वही पुलिस अधीक्षक द्वारा इस दौरान पुलिस लाइन शाखाओं को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये-

★ गणना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी रजिस्ट्रर, कर्तव्य रजिस्ट्रर , साप्ताहिक अवकाश आदि रजिस्टर/पत्रावालियों का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उसी के तहत ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

★ शस्त्रागार के आर्म-एम्युनिशन का निरीक्षण करते हुए शस्त्रों की नियमित रूप से साफ-सफाई किए जाने व वार्षिक फायरिंग में सभी अधिकारी/कर्मचारियों की फायरिंग करवाए जाने हेतु निर्देश दिए गए।

जी0डी0 कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन कर उन्हें अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया व कैश कार्यालय में शेष धनराशि के विवरण की जानकारी ली गई।

स्टोर कार्यालय से पुलिस कर्मियों को आंवटित की जाने वाली वर्दी, टोपी, जूते आदि  किट सामग्री को  नियमानुसार वितरण करने, स्टोर कार्यालय से थानों को आवंटित की गई सरकारी संपत्ति का जी0पी0 लिस्ट से मिलान कर भौतिक सत्यापन  करने, पुरानी सामग्री को नियमानुसार नीलाम करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

परिवहन शाखा के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए वाहनों के माइलेज सम्बन्धी  जानकारी ली गयी तथा प्रत्येक वाहन की काज डायरी को समय-समय पर अपटेड रखने, वाहनों की पर्याप्त मेंटेंनेंस रखने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस भोजनालय के निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन प्रदान करने, साफ बर्तनों का प्रयोग करने, साफ-सफाई रखने व साप्ताहिक मेन्यू चार्ट रखने हेतु निर्देशित किया 

★ मॉर्डन पुलिस बैरक का निरीक्षण करते हुए बैरक में अनुशासन बनाये रखने व बैरक के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।

★ पुलिस जिम में रखें उपकरणों का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं फिटनेस बनाए रखने के लिए नियमित रूप से क्रिकेट, फुटबाल, बालीबाल आदि खेलों के साथ व्यायाम व योगा करने हेतु निर्देशित किया गया। उपभोक्ता/सी0पी0सी0 कैन्टीन का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह,  प्रतिसार निरीक्षक श्री रविकांत सेमवाल,यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक एवं समस्त सम्बन्धित शाखा प्रभारी मौजूद रहें।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->