मेधावी निर्धन छात्र/छात्रों को लोक जीवन ज्योति फाउंडेशन जखोली द्वारा किया गया पुरुष्कृत

विकासखंड जखोली मे कृर्षि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले के अन्तिम दिवस के समापन्न पर लोक ज्योति फाउंडेशन (रजि) विकाखंड जखोली द्वारा शिक्षाविद् स्वर
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो


मेधावी निर्धन छात्र/छात्रों  को लोक जीवन ज्योति फाउंडेशन जखोली द्वारा किया गया पुरुष्कृत ।

शिक्षा विद् स्वर्गीय दर्शन सिह रावत मेमोरियल नाम से बितरित किया गया अंग वस्त्र, प्रशस्ति प्रमाण पत्र व नगद धनराशि।

जखोली-विकासखंड जखोली मे  कृर्षि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले के अन्तिम दिवस के  समापन्न पर लोक ज्योति फाउंडेशन (रजि)  विकाखंड जखोली द्वारा शिक्षाविद् स्वरर्गीय दर्शन सिह रावत मेमोरियल के द्वारा छात्रवृत्ति वितरण का आयोजन किया गया।यह छात्रवृति विकासखंड स्तर पर हाई स्कूल व इंटरमेडियेट मे बोर्ड परीक्षाओं मे पाँच-पाँच स्थान प्रताप करने वाले मेधावी छात्रो को अंग वस्त्र,प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया

इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले छात्र /छात्रो मे से हाईस्कूल स्तर पर अभिषेक, स्तुति बिष्ट, हिमांशी, रोनिका और दिशा ने प्रथम पाँच सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने हेतु पूरस्कार प्राप्त किया।

जबकि इंटर स्तर बोर्ड परीक्षा मे दीपशेखर सेमवाल आयुष बुटोला,साक्षी व अंकिता ने सर्वोच्च पाँच स्थान हेतु पूरस्कार ग्रहण किया।छात्रो को अंग वस्त्र के साथ-साथ 2100-2100 सौ रु की नगद धनराशि.भी प्रदान की गयी।संस्था के संरक्षक शिव सिह रावत व संस्थापक सदस्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था द्वारा पूरस्सकृत छात्र और भी कठिन परिश्रम करके जनपद व विकासखंड का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि संस्था भविष्य मे मेधावी व निर्ध  छात्र /छात्रो  को शिक्षा के क्षेत्र मे निरंतर प्रोत्साहित करने हेतू प्रयासरत रहेगी। 

इस मौके पर जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, जखोली ब्लाक प्रमुख प्रदीप प्रसाद थपलियाल, जेष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पवांर, दिगपाल सिह नेगी, बिरेन्द्र सिह राणा आदि ने इन मेधावी छात्र/छात्रों को पूरस्सकृत करने हेतु लोक जीवन ज्योति संस्था का आभार प्रकट किया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->