रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
मुन्नादेवल मे भारी अतिवृष्टि के चलते इन्द्रलाल का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त, मौत के साये मे जीने को मजबूर पीड़ित परिवार।
आवास के लिए कई बार शासन-प्रशासन से लगा चुके है गुहार। लेकिन गरीबों की नही सुन रही है सरकार।
जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत बड़मा पट्टी के मुन्नादेवल के रहने वाले इन्द्रलाल पुत्र स्व० समोतु लाल का आवासीय भवन की आगे दिवार 3 अगस्त की रात्री को भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है।जब इन्द्रलाल के मकान की अआगे की दिवार क्षतिग्रस्त हुई तो उस समय उनका परिवार उसी भवन मे सो रहा था, गनीमत ये रही कि कोई बड़ी अनहोनी नही हुई पीड़ित परिवार के पास इसके आलावा अपना और कोई आवास भी नही है जो कि ये अपने परिवार को वहाँ रख सके ।
आपको यह भी अवगत करा दें कि इन्द्रलाल का परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन करता है और किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है इन्द्रलाल का कहना है कि सरकार की आवासविहीन परिवारो के लिए प्रधानमंत्री आवास जैसी महत्वाकांक्षी योजना से भी मुझे वंचित रखा गया।
जबकि गाँव मे अच्छे खासे परिवारों को इस योजना का लाभ मिला और मुझे आवास देने से वंचित रखा। नाही मुझे इससे पूर्व इन्दिर आवास, अटल आवास के लिए चयनित किया गया जबकि कई बार मै अपनी पारिवारिक परिस्थितियों के बारे मे गाँव के जनप्रतिनिधियों व खण्डविकास अधिकारी सहित तहसील प्रशासन को सूचित कर चुका हूँ, लेकिन आज दिन तक कोई कार्यवाही नही की गयी ।
पूछे जाने पर कि आपके घर कोई कर्मचारी आपके आवास को देखने आये थे या नहीं तो हमे उत्तर मिला है कि चार तीन बर्ष पूर्व कोई आया तो था और मकान की फोटो खीचने की बात कह कर चला गया, इसके बाद मै इन्तजार करता रहा कि मेरा चयन आवास हेतू हुआ है और मेरे आवास की स्थिति को देखकर मुझे आवास के लिए चयनित कर दिया होगा लेकिन आवास तो नही मिला पर आवास का सपना जरूर मिला।
आज इन्द्रलाल के परिवार की ये दशा है कि उसका परिवार अब एक खण्डहर मे राते गुजारने को मजबूर है ,न जाने कुदरत का कहर कब बरप जाय और इन्द्रलाल का परिवार मिट्टी मे दफन हो जाय, ये बताया नही जा सकता आखिर जिले व विकासखंडो मे बैठे अन्धे, गूगें कर्मचारी व अधिकारी व सत्ता मे काविज बहरी सरकार की आँखे गरीब जनता के लिए कब खुलेंगी
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जय ओम प्रकाश ने कहा कि आज भी बड़मा पट्टी कई परिवार ऐसे है जिनके पास आज आवास नही हैं और नाही उनको आज तक किसी भी प्रकार के आवासो का लाभ मिला। ओम जय प्रकाश ने इन्द्रलाल को उसके अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त आवास का मौका मुयाना कर जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की माँग की है।