ठेकेदार एशोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी माँगो को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

राजकीय ठेकेदार संघ रूद्रप्रयाग ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी को पाँच सूत्
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो।


ठेकेदार एशोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से  अपनी माँगो को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।


8 अगस्त को भी जिलाधिकारी कार्यालय मे भी धरना प्रदर्शन करके चेतायेगें सरकार को।


रुद्रप्रयाग- राजकीय ठेकेदार संघ रूद्रप्रयाग ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी को पाँच सूत्रीय माँग पत्र   सौंपा।

   साथ ही साथ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिह चौधरी व केदारनाथ विधायका शैलारानी रावत को भी अपनी संघ मे अपनी समस्याओं के समन्ध मे ज्ञापन की एक-एक प्रति सोंपी।

   राजकीय ठेकेदार संघ के पदाधिकारियों के अनुसार पूरे प्रदेश मे लगभग 15 हजार पंजीकृत ठेकेदार है जिनकी सभी की समस्याएं एक जैसी है,इन समस्याओं को लेकर 5 अगस्त को समस्त ठेकेदार एशोसिएशन के द्वारा समस्याओं के चलते एक महारैली का भी आयोजन किया गया।

     वही संघ की जो मुख्य माँगे है वो निम्न प्रकार से है।

1- रायल्टी को पूर्व की भाँति यथावत रखी जाय,व वर्तमान शासनादेश के अनुसार रायल्टी न काटी जाय।

3- जीएसटी (GST) पूर्व शासनादेश  की भाँति रखी जाय व  जो  6 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लागू की गयी है जब तक डीपीआर मे जीएसटी का उल्लेख स्पष्ट रुप से नही किया जाता तब तक पुराने शासनादेश के अनुसार जीएसटी देयक मानी जाय।

3- पंजीकरण पूर्व की भाँति रखा जाय।

4- ई टेण्डर की निविदा 25 लाख से बढ़ाकर 1करोड़ की जाय एवं बड़े-बड़े कार्यो को छोटे-छोटे भागो मे विभाजित किया जाय ताकि डी(D) ग्रेड के ठेकेदारों को भी रोजगार मिल सके।

    ठेकेदार संघ ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन मे कहा कि जब तक शासन स्तर से उपरोक्त माँगो पर संज्ञान नही ले लेता तब तक कोई भी ठेकेदार किसी भी विभाग मे टेण्डर से समन्धित कार्य नही करेगें।

    साथ ही संघ की बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया कि रुद्रप्रयाग के समस्त पंजीकृत ठेकेदार 8 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय मे धरना -प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया।साथ ही अग्रीम रणनीति के समन्ध मे भी उसी दिन रुप रेखा तैयार की जायेगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->