ग्राम पंचायत घरड़ा के भिराणीं तोक के निवासी जबरु लाल का आवासीय भवन भारी बारिश के चलते हुआ क्षतिग्रस्त

प्रखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत घरड़ा के भिराणीं नामक तोक मे विगत 08 जुलाई को भारी बारिश के चलते जबरु लाल पुत्र क्योड़ा लाल का आवासीय भवन
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

ग्राम पंचायत घरड़ा के भिराणीं तोक के  निवासी जबरु लाल का आवासीय भवन भारी बारिश के चलते हुआ क्षतिग्रस्त।

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से की उचित मुआवजा देने की माँग।

जखोली- प्रखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत घरड़ा के भिराणीं नामक तोक मे विगत 08 जुलाई को भारी बारिश के चलते जबरु लाल पुत्र क्योड़ा लाल का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया है और एक कमरे मे बड़ी बड़ी दरारें पड़ी है। जिस कारण से जबरु लाल के परिवार को भारी खतरा पैदा हो गया है।

आपको अवगत करा दे कि जबरु लाल अनुसूचित जाति के परिवार से ताल्लुक रखता है और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता है।  जबरु लाल का जो कमरा क्षतिग्रस्त हुआ है उसी कमरे से दूसरा कमरा भी सट्टा हुआ था जिस कारण से उसमे भी भारी दरारें आ गयी।

  वही पीड़ित का का कहना है कि जिस दिन से मेरा आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हुआ है   उस दिन से मेरा परिवार मौत के साये मे जीने को मजबूर है।  पीड़ित ने भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त मकान का मौका मुयाना करने हेतू जबरु लाल ने उपजिलाधिकारी जखोली को एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा है और क्षतिग्रस्त मकान का उचित मुआवजा देने की बात कही। वही प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते उपजिलाधिकारी जखोली ने    राजस्व उपनिरीक्षक को जाँच करने हेतू आदेश जारी किये।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->