खबर का असर - विद्युत विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा की गयी सकारात्मक कार्यवाही

कुरछोला गावं में मौत को न्योता दे रहें हैं हवा में झूलते बिजली के खम्भे शीर्षक से दिनाँक 09 जुलाई 2022 से हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल,
खबर शेयर करें:

 खबर  असर - विद्युत विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा की गयी सकारात्मक कार्यवाही।



कुरछोला गावं में मौत को न्योता दे रहें हैं हवा में झूलते बिजली के खम्भे शीर्षक से दिनाँक 09 जुलाई 2022 से हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल ने खबर चलायी थी।  ग्रामीणों की समस्या हवा में झूलते बिजली के खम्भे जो कि किसी भी बड़ी अनहोनी या दुर्घटना का कारण बन सकते थे को विद्युत विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा तत्काल सही करवाया है। 

 (कुरछोला गावं में मौत को न्योता दे रहें हैं हवा में झूलते बिजली के खम्भे

इस बरसात के मौसम को देखते हुए जिसमें सबसे ज्यादा खतरा करंट लगने का होता है वह है ग्रामीण क्षेत्रों में जो विद्युत लाइन हैं अधिकतर चारा पत्ती वाले पेड़ों के बीच से होकर गुजरती हैं जिसके कारण न कास्तकार उन पेड़ों की टहनियों को घास के लिए काट सकतें हैं और न पेड़ को काट सकते हैं। 

यह विकट समस्या अधिकतर सभी गावों में हैं ऐसे में विद्युत लाइनमेन की मदद से एक सर्वे ग्रामीण क्षेत्रों में करवाया जाए तथा जिन स्थानों से विद्युत लाइन गुजरती हैं उन स्थानों से पेड़ों की टहनियों की छंटाई करवाई जाए जिससे कि विद्युत लाइन सुरक्षित जगह से होकर निकल सके और कास्तकार या उस क्षेत्र के निवासियों को डर के माहौल में न जीना पड़ें।  

पाठकों से अनुरोध है कि जनहित को प्रभावित करने वाले मुद्दों को अवश्य शेयर करें जिससे की हमारी आवाज उचित मंच तक पहुंचे।  

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->