सार्वजनिक स्थलों पर नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों पर की कार्रवाई

उत्तरकाशी में बाजार, केदारघाट एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नशीले पदार्थों का सेवन कर माहौल को खराब करने के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी
खबर शेयर करें:

पुलिस कप्तान व सी0ओ0 उत्तरकाशी ने रात्रि में की छापेमारी बाजार, घाटों व सार्वजनिक स्थलों पर नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों पर की कार्रवाई।

विगत माह थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें आमजन द्वारा उत्तरकाशी में बाजार, केदारघाट एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नशीले पदार्थों का सेवन कर माहौल को खराब करने के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी। 

  जनता की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये गत रात्रि को स्वयं पुलिस कप्तान श्री अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार एवं पुलिस टीम द्वारा उत्तरकाशी मुख्य बाजार, जोशियाडा बाजार, ज्ञानसू, NIM रोड़ के साथ ही “मिशन मर्यादा” के तहत सभी घाटों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले 10 लोगों के प्रति पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। 


एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा सभी को साफ संदेश दिया गया कि जो भी घाटों एवं तीर्थ स्थलों की मर्यादा को अपमानित करेगा, नशे का सेवन कर महौल को खराब करेगा एवं अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करेगा तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->