नरेश भटट बने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा रुद्रप्रयाग की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया
खबर शेयर करें:

 नरेश भटट बने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष।


रुद्रप्रयाग: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा रुद्रप्रयाग की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से नरेश भटट को जिलाध्यक्ष एवं प्रवीन सेमवाल को महामंत्री चुना गया। वहीं संगठन की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा कर नए सदस्यों को जोड़ने का आह्वान भी किया गया। 

सूचना विभाग कार्यालय में आयोजित बैठक में श्रमजीववी पत्रकार यूनियन की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार कैलाश खण्डूडी की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। 

  जिसमें अध्यक्ष एवं महामंत्री के अलावा उपाध्यक्ष कुलदीप राणा आजाद, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कप्रवान, सह सचिव अंकित भटट को चुना गया। साथ ही अनुसूया प्रसाद मलासी, विनोद नौटियाल, भगवती शैव, रोहित डिमरी, सतीश भटट कोे सदस्यों में शामिल किया गया। 

  अंत में सभी सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद कार्यकारिणी बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए। जिसमें कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक दो माह करने, प्रेस मान्यता की नियमावली में सुधार लाने एवं नए सदस्यों को जोड़ने पर चर्चा की गई। ताकि संगठन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जा सके। बैठक में यूनियन के संयोजक श्यामलाल सुंदरियाल, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, देवेन्द्र चमोली, बद्री नौटियाल, ओपी बहुगुणा, सत्यपाल नेगी, राजेश भटट, हरेन्द्र नेगी, भूपेन्द्र भंडारी, वीरेन्द्र बत्र्वाल, समेत कई पत्रकार शामिल थे।  


==================================================

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->