रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
ग्राम पंचायत घरड़ा मे 23 जुलाई की रात्री को भारी बारिस के चलते बिक्रमचन्द की गौशाला, शौचालय हुआ क्षतिग्रस्त।
आवासीय भवन के आँगन के पुस्ते पर भी आयी मोटी मोटी दरारे, आवासीय भवन खतरे की जद मे।
पीड़ित परिवार ने लगायी शासन-प्रशासन से मुआवजे की गुहार।
जखोली तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत घरड़ा मे 23 जुलाई की रात्री को भारी अतिवृष्टि के कारण बिक्रम चन्द पुत्र रुपसा का गौशाला सहित शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया पीड़ित के अनुसार रात को जब अतिवृष्टि के चलते गौशाला क्षतिग्रस्त हुई तो तब भैस गौशाला के अन्दर थी, गनीमत ये रही की दबने से भैस की मौत नही हुई, और किसी तरह गाँव वालो की मदद से भैस को बहार निकाला गया।
गौशाला साथ ही आवासीय भवन के आगे का आंगन के पुस्ते मे भी बड़ी बड़ी दरारे पड़ गयी तथा मकान की सीढियों तक अतिवृष्टि के चलते भारी दरार पड़ गयी जिस कारण से आवासीय भवन को भी भारी खतरा पैदा हो चुका है।
वही बिक्रमचन्द ने बताया है कि लगातार बारिश के चलते मेरे आवासीय भवन को खतरा पैदा हो चुका है क्योकि आँगन के आगे से पुस्ते मे जो दरारे पड़ी हैं वे दरारे बहुत ही डरावनी है कभी भी पुस्ता धराशायी हो सकता है व साथ ही साथ मकान भी गिर सकता है।
पीड़ित के अनुसार उसके पास अपना और कोई रहने का ठिकाना भी नही है जो कि अपने परिवार को वहाँ रख सके।
वही ग्राम प्रधान श्रीमती ममता देवी को भी सूचना दी गयी सूचना मिलते ही प्रधान घरड़ा पहुंची और मौका मुयाना किया। मौका मुयाना करने के पश्चात क्षेत्रीय पटवारी को भी लिखित रुप से सूचना दी गयी साथ पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से उचित मुआवजे की माँग की।