विकासखंड जखोली ग्राम पंचायत खलियाण के राजकीय इंटर कालेज कैलाश बागंर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी की अध्यक्षता मे किया गया तहसील दिवस का आयोजन

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में राजकीय इंटर काॅलेज कैलाश बांगर जखोली में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरियादियों द्वारा कुल 50 शिक
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो


विकासखंड जखोली ग्राम पंचायत खलियाण के राजकीय इंटर कालेज कैलाश बागंर में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी की अध्यक्षता  मे किया गया तहसील दिवस का आयोजन।



तहसील मे 50 शिकायतें हुई दर्ज, 10 शिकायतो का मौके पर ही किया गया निराकरण, शेष शिकायतो को निस्तारण हेतू भेजा गया समन्धित विभागों को।


 जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में राजकीय इंटर काॅलेज कैलाश बांगर जखोली में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरियादियों द्वारा कुल 50 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 10 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

  अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस के दौरान जखवाड़ी मल्ली की प्रधान श्रीमती शशी देवी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखवाड़ी के क्षतिग्रस्त किचन बनाए जाने तथा पूलन बांगर के प्रधान मनोज सिंह ने वर्ष 2020 में क्षतिग्रस्त डाट पुल निर्माण करवाए जाने की मांग की। बधाणी के प्रधान इंद्र लाल शाह ने बधाणी सड़क छड़ापानी नामी तोक में स्कवर बनाने की मांग की। ग्राम खलियाण बांगर निवासी जयदेव उनियाल ने अत्यधिक बारिश के कारण उनके आवासीय भवन के पीछे सड़क का पुश्ता ढहने की शिकायत दर्ज करते हुए पुश्ता निर्माण की मांग की।

    शांति देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। खलियांण बांगर के भरोसा लाल ने लस्तर नहर का पानी लीक होकर उनके आवासीय भवन में जाने की शिकायत दर्ज की। 

    पुजारगांव की कमलेश्वरी भट्ट ने दैवीय आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई उनकी कृषि योग्य भूमि में सुरक्षा दीवार लगवाए जाने की मांग की।

  खलियांण बांगर की शशी देवी ने गौशाला निर्माण हेतु आर्थिक सहायता दिलवाए जाने हेतु प्रार्थना-पत्र दिया। 

   पुजारगांव निवासी जगदीश प्रसाद द्वारा विस्थापन को लेकर जबकि गेंठाणा के प्रधान ने कोट बधाणी मोटर मार्ग में भू-धंसाव को लेकर प्रार्थना-पत्र दिया। जयंती देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराने तथा खलियान बांगर निवासी पूर्णानंद उनियाल ने उनके कच्चे आवास को पक्का बनवाए जाने हेतु आर्थिक सहायता चाहने हेतु प्रार्थना-पत्र दिया।

 आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का यथासंभव प्राथमिकता से निराकरण किया जाए तथा उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तहसील दिवस में जो भी शिकायतें क्षेत्रीय जनता द्वारा दर्ज कराई गई है। उन पर सभी अधिकारी शीघ्र कार्यवाही करते हुए निराकरण करना सुनिश्चित करें। जनता की समस्याओं में किसी भी प्रकार का विलंब न किया जाए तथा सभी अधिकारी क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए प्राप्त शिकायतों पर यथोचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 

   तहसील दिवस में खंड विकास अधिकारी जखोली उपस्थित न होने के कारण अपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी जखोली को खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

              इस दौरान उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी. के. शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र विराटिया, आबकारी अधिकारी दीपाली शाह, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे, कृषि अधिकारी दीपक पुरोहित, सैनिक कल्याण अधिकारी हेमंत कुमार, सहायक अभियंता लोनिवि अजय थपलियाल, परियोजना अधिकारी उरेड़ा संदीप कुमार सैनी, विद्युत, ग्रामीण निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागीय अधिकारी सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->