पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी, आपदा सीजन के दृष्टिगत उपकरणों की कार्यशीलता का निरीक्षण करते हुए ,आपदा से निपटने हेतु तैयारी हालत में रहने के दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक चमोली, श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा पुलिस लाईन सभागार में समस्त थाना प्रभारियों,स्था0अभि0इकाई,फायर सर्विस,दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारिय
खबर शेयर करें:

 पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी, आपदा सीजन के दृष्टिगत उपकरणों की कार्यशीलता का निरीक्षण करते हुए , आपदा से निपटने हेतु तैयारी हालत में रहने के दिए निर्देश।

रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल न्यूज़।


आपदा राहत कार्य हेतु जाने वाली टीमों को एसडीआरएफ द्वारा करवाया जायेगा अभ्यास।

चारधाम /हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान सराहनीय/अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को किया गया सम्मानित।

 चमोली-   05/07/2022 को पुलिस अधीक्षक चमोली, श्रीमती श्वेता चौबे  द्वारा पुलिस लाईन सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन कर सभी प्रभारियों से थाना/कोतवाली/ईकाई पर किसी भी प्रकार की समस्या के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी।

   तदोपरांत विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गयी। महोदया द्वारा वर्तमान में प्रचलित श्री बद्रीनाथ/हेमकुंड साहिब यात्रा में पुलिसकर्मियों द्वारा की गयी ड्यूटियों की सराहना की गयी।

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये-

◆ आपदा सीजन के दृष्टिगत, थाना क्षेत्रान्तर्गत बाढ़/अत्यधिक वर्षा, भूस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत बचाव कार्य हेतु त्वरित कार्यवाही करने/रैस्क्यू किये जाने/आपदा उपकरण वुड कटर, आयरन कटर, टावर लाईट, स्टेचर, रस्सी, टार्च, गैंती फावड़ा, रिफलेक्टर जैकेट, रेन कोट, आदि तैयारी की हालत में रखने तथा जिन थाना क्षेत्रों में नदियाँ हैं, उन्हें रीवर रेस्क्यू उपकरण तैयारी की हालत में रखते हुए पूरी पुलिस टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये ताकि आपदा सम्बन्धी किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके। 

  आपदा सीजन के दौरान वाहन चालकों पर भी सतर्क दृष्टि रखने तथा टैक्सी स्टैण्ड के आस-पास चैकिंग अभियान चलाये जाने व नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके ।

◆ आगामी बकरीद पर्व के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारी मस्जिद के मौलवियों एवं धर्मगुरुओं से नमाज एवं कुर्बानी के सम्बन्ध में वार्ता कर लें। पशुओं की कुर्बानी खुले स्थानों में ना कराकर निर्धारित स्थान पर ही कराए जाए। नमाज अता किए जाने एवं कुर्बानी को लेकर विवाद उत्पन्न ना हो पाए इस हेतु पूर्व में ही सावधानी बरती जाए।

थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भूस्खलन सम्भावित स्थानों को चिन्हित करते हुए आवश्यक पुलिस प्रबन्धन करने हेतु निर्देशित किया गया।

◆ यातायात निदेशालय स्तर से चलाये जा रहे 15 दिवसीय सघन चैकिंग अभियान मे ओवर स्पीड,नशे में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग एंव माल वाहक वाहन में सवारी ले जाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

◆ इसी प्रकार से मुख्यालय के स्तर से जो भी अभियान चलाये जा रहे हैं, उन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टों की समय से तामील कर अधिक से अधिक वारण्टियों की गिरफ्तारी करने, विवेचनाधीन/लम्बित अभियोगों का अतिशीघ्र निस्तारण करने हेतु सम्स्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

जनपद के समस्त थानों पर माल मुकदमाती,लावारिस वाहनों के अभियान के अन्तर्गत  अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

सत्यापन की कार्यवाही* लगातार जारी रखें। उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए।

◆ अग्निपथ योजना के संबंध में अपने अपने थाना क्षेत्र में संबंधित शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्य करेंगे,साथ ही युवाओं का धैर्य बनाये रखने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ितो की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने तथा उनका तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया  गया।

सोशल मीडिया सैल को सोशल मीडिया पर निरन्तर कड़ी निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

राजस्व क्षेत्र से ट्रांसफर हुयी विवेचनाओं तथा थाना स्तर पर कायम मुकदमों की विवेचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए।

◆ थाने पर जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं चाहे किसी भी स्तर से हो उसका जल्द से जल्द विधिक निस्तारण किया जाए।


विगत माह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 05 पुलिस कर्मियों व वर्तमान में प्रचलित चारधाम/हेमकुण्ड साहिब यात्रा में पूर्ण लग्न कर्तव्यनिष्ठा से यात्रा के सफल संचालन में अपना शत प्रतिशत योगदान देने पर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा 45 पुलिस अधिकारी व कर्म0गणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल, निरीक्षक अभिसूचना सूर्य प्रकाश, निरीक्षक रेडियो जितेन्द्र भंडारी व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->