642 बोतल अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया

ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत कोतवाली चम्पावत,अवैध रूप से परिवहन कर लायी जा रही कुल 642 बोतल अंग्रेजी शराब,
खबर शेयर करें:

 ऑपरेशन क्रेकडाउन का असर- अवैध शराब की 642 बोतल बरामद।


ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत मुडियानी क्षेत्र से वाहन संख्या DL8CP197 में दिल्ली से अवैध रूप से परिवहन कर लायी जा रही कुल 642 बोतल अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । शराब परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।


 पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया उनके द्वारा यह शराब दिल्ली से सस्ते दामों में खरीदकर पिथौरागढ़ क्षेत्र में उंचे दामों में बेचने हेतु जा रहे थे।  


अभियुक्तगण-

01-श्याम पुत्र बालकिशन, उम्र-37 वर्ष, निवासी फतेहपुरी कालोनी, थाना सदर, जिला रोहतक, हरियाणा ।

 

02-जौहार सिंह उर्फ विशाल पुत्र धन सिंह, उम्र-38 वर्ष, निवासी रमथिंग, पो0 व थाना मुनस्यारी, जिला पिथौरागढ़, हाल निवासी-N-17/B-40, पत्थर बाग, जे0जे0 कलोनी, बजीरपूर दिल्ली ।


पुलिस टीम-

01-व0उ0नि0 श्री देवनाथ गोस्वामी कोतवाली चम्पावत

02-उ0नि0 श्री निर्मल सिंह कोतवाली चम्पावत

03-कानि0 पूरन आर्या कोतवाली चम्पावत

04-कानि0 जीवन सौन HPU

05-कानि0 दुर्गानाथ HPU

06-कानि0 अशोक वर्मा एडीटीएफ

07-कानि0 विनोद जोशी सर्विलांस सैल



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->