रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हेलंग मे घास लेने गयी महिलाओं के साथ प्रशासन द्वारा किये गये अभद्रता के लिए 24 जुलाई को करेगी जनान्दोलन।
चमोली- जनपद चमोली के अन्तर्गत हेलंग मे उत्तराखंड मे मनाया जाने वाला हरेला पर्व के अवसर पर जल, जमीन, जंगल को लेकर भारी सवाल खड़े हो रहे है।
आपको अवगत कर दे कि हेलंग मे महिलाओं के साथ चमोली जिला प्रशासन द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के चलते समस्त जनता मे भारी आक्रोश बना हुआ है और अब इन महिलाओं के साथ सीआईएसएफ व पुलिस प्रशासन ने जो व्यवहार किया है उसके प्रति अब जनता व राजनैतिक पार्टियां भी आन्दोलन के लिए मुखर हो रही है।
इसी समस्या को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पूरे दमखम के साथ हेंलग की इन पीड़ित महिलाओं को इन्साफ दिलाने के लिए 24 जलाई को आन्दोलन करेगी। इस आन्दोलन मे संयुक्त रुप से रुद्रप्रयाग और चमोली के कम्युनिस्ट पार्टी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेगें।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला रूद्रप्रयाग के जिला मंत्री सुधीर रौथाण ,प्रदेश सह सचिव रविन्द्र जग्गी पोखरी के पूर्व प्रमुख व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कामरेड नरेन्द्र रावत व चमोली के जिलामंत्री कामरेड भरत कुवँर, कामरेड विनोद जोशी ने जानकारी देते हुये बताया कि महिलाओं के साथ अभ्रर व्यवहार करने व उन पर जल्म करने वालो को बिल्कुल नही बक्सा जायेगा।
किसी महिला को घंटो बिना जुर्म किये पुलिस हिरासत मे रखना आखिर ये कहाँ का न्याय है।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस साजिश मे टीएचडीसी कम्पनी के साथ वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों का हाथ होने की भी प्रबल सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता है। जिस कारण से जिस कारण से जल विधुत परियोजना कम्पनी द्वारा कराये गये कार्यो की भी जाँच कराने की बात भी कम्युनिस्ट पार्टी कह रही है।