दुर्गाधार मे सड़क मार्ग पर जल निकासी न होने के कारण बाजार मे जल भराव होने से दुकानों के अंदर घुस जाता है पानी

विकासखंड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत तल्लानागपुर के दुर्गाधार मे विगत कई बर्षो से लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

दुर्गाधार मे सड़क मार्ग पर जल निकासी न होने के कारण बाजार मे जल भराव होने से दुकानों के अंदर घुस जाता है पानी।


समस्या के निधान हेतू व्यापारियों व जनप्रतिनिधि लो नि वि से लगा चुके है गुहार लेकिन नही हुआ समस्या का समाधान।

रुद्रप्रयाग-विकासखंड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत तल्लानागपुर के दुर्गाधार मे विगत कई बर्षो से लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली है। मोटर मार्ग पर नाली होने के किरण पानी की निकासी नही हो पाती है जिस कारण से सड़क का सारा पानी हर साल बरसात मे दुर्गाधार मे लोगो के घरो तथि दुकानो के अन्दर घुस जाता है।

जबकि इस समस्या को लेकर  क्षेत्रपंचायत सदस्य हेमंत गुसाईं व सामाजिक कार्यकर्ता मानवेन्द्र कुमार लोक निर्माण विभाग के कार्यालय मे भी सम्पर्क किया।

उक्त समस्या को देखते हुए सहायक अधिशासी अभियंता अशोक कुमार के द्वारा दुर्गाधार जाकर निरीक्षण किया गया और आश्वासन दिया गया कि शीघ्र इस समस्या का समाधान किया जायेगा तथा  सड़क के किनारे नाली निर्माण किया जायेगा ताकि बरसात का पानी लोगो के घरो व दूकानों मे न घुस सके व पानी नाली से होकर आगे गुजर सके। लेकिन सहायक अधिशासी अभियंता का यह आश्वासन झूठ कि पुलिन्दा साबित हुआ।

वही दुर्गाधार बाजार के दुकानदार रविन्द्र सिह गुसाईं, मदन सिह गुसाई, रामेश्वर सेमवाल, हरीश गुसाई व मनीष गुसाईं ने कहा कि सड़क पर जल निकासी न होने के कारण बरसात का पानी आये दिन  दुकानों के अंदर घुस जाता है जिससे कि दुकान मे रखा सामान खराब हो जाता है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->