उत्तराखण्ड पुलिस ऐप की उपयोगिता के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित की गयी गो

पुलिस विभाग द्वारा पूर्व से प्रचलित विभिन्न ऐप जैसे कि ट्रैफिक आई ऐप, गौरा शक्ति ऐप, पब्लिक आई ऐप, लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड ऐप एवं मेरी यात्रा ऐप
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

उत्तराखण्ड पुलिस ऐप की उपयोगिता के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित की गयी गोष्ठी।

उत्तराखण्ड राज्य में आम जनमानस के सेवार्थ पुलिस विभाग द्वारा पूर्व से प्रचलित विभिन्न ऐप जैसे कि ट्रैफिक आई ऐप, गौरा शक्ति ऐप, पब्लिक आई ऐप, लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड ऐप एवं मेरी यात्रा ऐप का एकीकरण करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ऐप विकसित किया गया है। 

इस ऐप को दिनांक 15 जुलाई 2022 को मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड द्वारा जनसामान्य के सेवार्थ लांच कर दिया गया है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है। 

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रचलित इस ऐप को आम जनमानस तक पहुंचाये जाने हेतु निरन्तर इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। 

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस इस ऐप को जनपद रुद्रप्रयाग के हर जनमानस तक पहुंचाये जाने हेतु प्रतिबद्ध है। आम जनमानस तक इस ऐप को कैसे पहुंचाया जाये इस हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से एक नई पहल प्रारम्भ की गयी। पहल यह कि जनता के हरेक व्यक्ति तक पहुंचना सम्भव भी नहीं है ऐसे में इसका आसान तरीका यह कि जनता के द्वारा चुने गये प्रतिनिधियों अर्थात ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्य, नगर पालिका सभासद एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर ली जाये। 

    इसी क्रम में कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत निवासरत जनप्रतिनिधियों के साथ कोतवाली रुद्रप्रयाग कार्यालय कक्ष में क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल की अध्यक्षता में एक समन्वय गोष्ठी आयोजित की गयी। 

इस गोष्ठी में आये हुए सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ऐप की विशेषताओं एवं इसकी उपयोगिता के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। बताया गया कि आम जन की सुविधा व ऑनलाईन रिपोर्टिग को और अधिक सहज बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा इस ऐप की शुरुआत की गई है। 

   इस ऐप में गौरा शाक्ति (महिलाओं की सुरक्षा हेतु, ट्रैफिक आई (यातायात नियमों के उल्लघंन की जानकारी देने हेतु), पब्लिक आई (नियमों के उल्लंघन और अपराध से सम्बन्धित जानकारी देने हेतु), मेरी यात्रा (उत्तराखण्ड चार धाम और पर्यटन से सम्बन्धित जानकारी हेतु), लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड (नशे से बचाव व उससे सम्बधित जानकारी) से सम्बन्धित ऐप्स को एक साथ जोड़ा गया है।   

   उत्तराखण्ड पुलिस ऐप में इमरजेन्सी नम्बर डायल 112 व साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करने हेतु साइबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 के साथ-साथ सभी जिलों के महत्त्वपूर्ण मोबाइल नम्बर को जोड़ा गया है। 

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को किस प्रकार से इस ऐप को डाउनलोड किया जाना है के बारे में लिंक साझा करते हुए ऐप को डाउनलोड कराया गया। साथ ही यह भी अपेक्षा की गयी कि आप लोग भी अधिक से अधिक इस ऐप को स्थानीय जनमानस से डाउनलोड करवायेंगे ताकि लोग पुलिस से सम्बन्धित सेवाओं और जनता से सम्बन्धित सुविधाओं का लाभ ले सकें। लोगों को बताया गया कि घर बैठे ही इस ऐप के माध्यम से किरायेदारों का सत्यापन भी किया जा सकता है। 

 यह भी जानकारी दी गयी कि उत्तराखण्ड पुलिस के स्तर से उत्तराखण्ड में रहने वाले बाहरी व्यक्ति को अपने निवास स्थान से सम्बन्धित नजदीकी पुलिस स्टेशन से चरित्र प्रमाण पत्र/सत्यापन रिपोर्ट एवं एक शपथ पत्र कि उसके द्वारा जो भी जानकारी दी गयी है बिल्कुल सही है को अपने मकान मालिक या प्रतिष्ठान स्वामी (जिसके यहां रहने या अधीन काम करने पर) के माध्यम से सम्बन्धित थाने को दी जायेगी। साथ ही साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी गयी।

  हाल ही सम्पन्न हुई पुलिस भर्ती के फीजिकल परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को निरन्तर अपनी पढ़ाई सम्बन्धी तैयारी जारी रखने के बारे में बताया गया कि यहां पर उपस्थित लोग अपने निकटवर्ती अभ्यर्थियों तक यह संदेशा अवश्य पहुंचा दें। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से इस प्रकार की गोष्ठियां अन्य थाना क्षेत्रान्तर्गत भी आयोजित की जायेगी।

इस अवसर पर श्री जयपाल सिंह नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग, श्री प्रदीप सिंह चौहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग, श्री विमल ग्राम प्रधान पपड़ासू, श्री ताजबर सिंह ग्राम प्रधान शिवानन्दी, श्री कैलाश लाल ग्राम प्रधान खांकरा, श्री अमित प्रदाली ग्राम प्रधान मयकोटी, श्रीमती लीला देवी ग्राम प्रधान रतूड़ा, श्री देवराज सिंह रौठिया, श्री संतोष सेमवाल वार्ड सं0 3 नगर पालिका रुद्रप्रयाग, श्री भूपेन्द्र सिंह कुंवर, श्री राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल, श्री शीशपाल सिंह कप्रवाण, श्री विकास डिमरी, श्री सुरेन्द्र सिंह रावत सभासद नगर पालिका रुद्रप्रयाग, श्री मगन सिंह घिमतोली, श्री अर्जुन सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली, श्री सम्पन्न नेगी, श्री सन्तोष रावत सभासद नगर पालिका रुद्रप्रयाग, श्रीमती सुशीला बिष्ट सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->