कुरछोला गाँव मे मौत को न्यौता दे रहे है हवा मे झूलते बिजली के खम्भे

विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुरछोला मे विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते खालागैर नामी तोक मे बिजली का पोल नीचे जमीन पर गिरने की स्थिति मे
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो,,,,,


कुरछोला गाँव मे मौत को न्यौता दे रहे है हवा मे झूलते बिजली के खम्भे।


विद्युत विभाग को बार बार शिकायत करने के बावजूद भी नही की गयी कोई ठोस कार्यवाही। अपने कार्यो के प्रति संवेदनशील नही है विद्युत विभाग।


जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुरछोला मे विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते  खालागैर नामी तोक मे बिजली का पोल नीचे जमीन पर गिरने की स्थिति मे है।

ग्रामीणों के कहने के मुताबिक यह क्षतिग्रस्त खम्बा लगभग 10 सालो से टेडा ही टेडा है मगर रूद्रप्रयाग मे कुर्सी मे बैठे लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों को शायद आज तक इस खम्भे की कोई भनक तक नही है।

 इन दस बर्षो के अन्तर्गत विद्युत विभाग का कोई ना कोई कर्मचारी तो गया ही होगा। आखिर दस सालो से इस खम्भे की शुद्ध न लेना एक बड़े हादसे को न्यौता दे रहा, और जान माल के नुकसान के लिए तैयार है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसी खम्भे से एक और तार लगाकर दूसरे खम्भे तक लगाया गया है जो  खतरे से खाली नही है।

 जिस स्थान पर ये बिजली का पोल हवा मे झूल रहा है उसके नीचे से आवासीय मकान भी है और पास से रास्ता भी गुजरता है। जिस कारण से मकान को खतरा भारी खतरा व रास्ते पर चलने फिरने वाले पर कभी भी करंट लग सकता है और एक बड़ी अनहोनी हो सकती है।

सामाजिक कार्यकर्ता राकेश सिह पवांर, सुमेर सिह बिष्ट, प्रेम सिह पवांर, शिव सिह बिष्ट, प्रेम सिह पवांर आदि लोगो का कहना है कि इस खम्भे का करंट बरसात मे खेतो तक दौड़ता है,जिस कारण से खेतो मे काम करने वाली महिलाओं को करंट लगने  की प्रबल संभावना बनी हुई है, साथ ही साथ इसी स्थान से स्कूली छात्र भी विद्यालय पढ़ने जाते है।

यही ही नही इसके आलावा गांव मे और भी ऐसे पोल हैं जो कभी भी नीचे गिर सकते है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संम्बंध मे हम कई बार समन्धित बिभाग को लिखित व मौखिक रुप मे सूचित कर चुके है लेकिन लापरवाह अधिकारियों द्वारा जनता की एक भी नही सुनी। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि अगर गाँव मे इस विद्युत लाईन के चलते अगर कोई अनहोनी होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्युत बिभाग की होगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->