मोटर मार्ग यातायात के लिये पूर्ण रूप से हुआ बंद चारधाम जाने वाले यात्रियों के सामने हुआ बड़ा संकट पैदा

जखोली-मयाली-चिरबटिया मोटर मार्ग के मध्य बुरांस होटल के समीप भारी बारिश के चलते मोटर मार्ग पर बने पुल के ऊपर भारी बोल्डर
खबर शेयर करें:

रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

तिलवाड़ा-घनसाली मोटर के मध्य अमकोटी में बुरांस होटल के नजदीक कुटमुणा  पुल मे भारी बोल्टरो व मलबा आने से पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की आशंका।


मोटर मार्ग यातायात के लिये पूर्ण रूप से हुआ बंद चारधाम जाने वाले यात्रियों के सामने हुआ बड़ा संकट पैदा।


जखोली-मयाली-चिरबटिया मोटर मार्ग के  मध्य बुरांस होटल के  समीप भारी बारिश के चलते मोटर मार्ग पर बने पुल के ऊपर भारी बोल्डर व मलवा आने के कारण पुल का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से दब चुका है।

   अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि भारी बोल्टरो के गिर जाने के कारण पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हो सकता है। आपको बता दे कि बुरांश होटल से उच्छना गाँव के लिए वर्तमान समय मे मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

इसी पुल के किनारे से नवनिर्मित मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा। जिस कारण से बारिश के चलते ऊपर से बार बार भूस्खलन के कारण स्लाईडिंग होने से बड़े बड़े पत्थर गिर कर ठीक मोटर पुल के ऊपर आ रहे जिस कारण से इस स्थान पर पुल टूटने का भारी खतरा बना हुआ है।

कल शाम के समय भी हिलांस होटल के सामने  इसी सड़क के बड़े बोल्डर आने से एक टेम्पो ट्रेवलर क्षतिग्रस्त हुआ।



आज सुबह लगभग 4 बजे के आसपास भारी बारिश के चलते ऊपर से ये पत्थर आ जाने से सड़क पूर्ण रुप से वाहने के आने जाने हेतू बंद हो चुकी है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->