रामरतन सिह पवार/गढ़वाल ब्यूरो
जखोली- ब्रेकिंग न्यूज
जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने फ्लोर टेस्ट के एक दिन पूर्व जिलाधिकारी को सौंपा अपना इस्तीफा।
02 जुलाई को जिलापंचायत सभागार मे होना था फ्लोर टेस्ट।
जखोली- रूद्रप्रयाग मे जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर काफी समय से तनातनी चल रही थी, जिसके चलते 14 जिलापंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के कार्यों से सन्तुष्ट न होने के कारण अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी को सौंप दिया था। जिसमे की जिन जिन सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया गया था , उस प्रस्ताव पर कुछ समय पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय मे जिलाधिकारी के सम्मुख हस्ताक्षर प्रमाणित भी हो चुके थे, लेकिन अब मात्र वोटिंग होना बाकी था।
आपको बता कि 02 जुलाई को जिला पंचायत सभागार मे फ्लोर टेस्ट होना था। लेकिन सूत्रो की माने तो जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए फ्लोर टेस्ट के एक दिन पूर्व अध्यक्ष ने अपना इस्तीफा यानी 01 जुलाई को जिलाधिकारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
आखिर एक दिन पूर्व जिलाध्यक्ष का एक दिन पहले इस्तीफा देने का एक ही मकसद हो सकता है की अध्यक्ष ने पहले ही हार मान ली। अब इस मामले को लेकर भाजपा सरकार व रूद्रप्रयाग मे दोनों विधायक भी जिलापंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बचाने मे कामयाब होते नजर नही आ रहे।