जखोली विकासखंड सभागार मे 11 जुलाई को आयोजित होगी क्षेत्र पंचायत की त्रैमासिक बैठक

जखोली विकासखंड सभागार मे 11 जुलाई को आयोजित होगी क्षेत्र पंचायत की त्रैमासिक बैठक, जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो,,,


जखोली विकासखंड सभागार मे 11 जुलाई को आयोजित होगी क्षेत्र पंचायत की त्रैमासिक बैठक।


जखोली। क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक आगामी 11जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में विकासखण्ड जखोली सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी रोशन लाल ने विकासखण्ड के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों एवं जिला पंचायत सदस्यों से बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की है। 


इसी सम्बन्ध में बीडीओ रोशन लाल ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल के निर्देश पर विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बीडीसी बैठक से पूर्व 5 जुलाई को प्रातः 11 बजे से क्षेत्र पंचायत समितियों का पुनर्गठन किया जाएगा। जिसमें सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की 5 जुलाई को प्रातः 11 से ब्लाक सभागार में समितियों की बैठक आहूत की गयी है। 

   उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने अपने क्षेत्रांतर्गत जिला योजना के अन्तर्गत जिन कार्यों का चयन किया जाना है उनकी सूचना भी साथ लाने की अपील की है। उन्होंने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से 5 जुलाई को अनिवार्य रूप से क्षेत्र पंचायत समितियों के पुर्नगठन में सहयोग करने की अपील की है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->