रामरतन सिह पवांर/गढ़़वाल ब्यूरो।
खाद्य विभाग की टीम खाद्य संस्थानो पर लगातार कर रही है छापेमारी।
रूद्रप्रयाग- खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज सेमवाल के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने गुरुवार को जिले में विभिन्न खाद्य संस्थानों पर छापेमारी की। खाद्य टीम द्वारा पोखरी मार्ग खड़पतिया-दुर्गाधार-चोपता में प्योर हिल नेचर फूड प्रोडक्ट एवं रसीला नेचर प्रोडक्ट की दुकानों में स्क्वैश एवं जूस निर्माता यूनिट पर छापेमारी कर स्क्वैश एवं जूस की गुणवत्ता की जांच की। मौके से राॅ पल्प, बुरांस एवं माल्टा जूस के 03 सैंपल जांच हेतु राज्य खाद्य औषधी विश्लेषण शाला, रुद्रपुर भेजा गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सेमवाल ने बताया कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने चारधाम यात्रा मार्ग पर खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता बनाए रखने एवं समय-समय पर खाद्य एवं पेय पदार्थों का निर्माण कर रही यूनिट का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर खाद्य विभाग की टीम लगातार खाद्य एवं पेय यूनिटों का निरीक्षण कर रही है ताकि यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को गुणवत्तायुक्त खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सकें।
इस अवसर पर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।