तेज आंधी, तूफान के कारण बुढ़ना मे एक आवासीय मकान की उड़ गयी छत

तेज आंधी, तूफान के कारण बुढ़ना मे एक आवासीय मकान की उड़ गयी छत,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़़वाल ब्यूरो

तेज आंधी, तूफान के कारण बुढ़ना मे एक आवासीय मकान की उड़ गयी छत।


कोई जानमाल का नही हुआ नुकसान।

जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ना के अन्तर्गत खाल नामी तोक मे आज शाम तेज आंधी के चलते सुरेश शाह पुत्र मुरली शाह के आवासीय मकान की छत उड़ गयी।

   जिस मकान की छत भारी आंधी के कारण उड़ी उसी मकान मे सुरेश शाह का परिवार रहता था। जब आवासीय मकान के ऊपर की टीन की छत तेज आंधी से उड़ी तो उस समय भारी बारीश भी हो रही थी और सुरेश शाह का परिवार उस वक्त उसी घर के अन्दर थे, लेकिन गनीमत ये हुईं की कोई जानमाल का नुकासान नही हुआ। बताया जा रहा है कि पीड़ित के पास रहने के लिए और कोई दूसरा घर भी नही है।

    मकान की छत उड़ने की खबर जैसे ही सुनाई दी वैसे ही बुढ़ना की प्रधान श्रीमती आरती देबी सुरेश शाह के घर पहुंची और नुकसान  से समन्धित मौका मुयाना कर कार्यवाही कर बुढ़ना के प्रभारी राजस्व उपनिरीक्षक को इस सम्बन्ध मे अवगत कराया गया।

अब अग्रिम कार्यवाही तहसील प्रशासन के आने बाद ही सुनिश्चित की जायेगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->