बांगर पट्टी के गांवों की एकता अन्य के लिए मिशाल

सबसे ज्यादा निर्विरोध पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे बांगर पट्टी ‌से सबसे अधिक निर्विरोध प्रतिनिधि जनता ने भेजे चुनकर।

13 गांवो से 6 ग्राम पंचायत  की जनता ने प्रधानो को  सर्वसम्मति से बनाया प्रधान।

जखोली/ ‌जखोली विकासखंड के अन्तर्गत इस  बार त्रिस्तरीय पंचायत   चुनाव को लेकर इस बार ग्रामीणो मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कई ग्राम पंचायतों मे ग्रामीणो मे एकता दिखाई दे रही ‌है,जनता के द्वारा अधिकतर प्रधानो को निर्विरोध चुनकर भेजा जा है।

विदित हो कि जखोली विकासखंड के अन्तर्गत बांगर पट्टी के 13 ग्राम ‌पंचायतो मे से 6 गांवो मे प्रधान निर्विरोध चुन के आये हैं। जिसमे सबसे पहले ग्राम पंचायत बधाणी से चन्दर सिह पवांर, धारकुंडी से श्रीमती स्नेहलता पवांर, कोट ग्राम पंचायत से श्रीमती प्रतिमा देवी, जख्वाड़ी से गुड्डू लाल, लिस्वाल्टा से 

श्रीमती ‌प्रमिंदा देवी, ग्राम पंचायत मुन्यागर से संजय ‌सेमवाल, निर्विरोध चुनकर आये। इन गावों के लोगो का कहना है कि जनता ने इन सब पर‌  भरोसा जताया है, हमे विश्वास है कि इन प्रतिनिधियों के द्वारा गांवो मे क्या क्या विकास किया जायेगा, लेकिन प्रधान पद   निर्विरोध चुने गये व्यक्तियों ने जनता का विश्वास जीतने मे कोई कोर कसर नही छोड़ी।

साथ ‌ही बांगर पट्टी के 6 गांवो से निर्विरोध निर्वाचित हुए जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने ग्राम पंचायत की जनता का आभार व्यक्त किया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->