रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
मयाली बाजार मे बंद पड़े हैण्डपम्पो की मरोम्मत किये जाने हेतू व्यापार संघ मयाली ने जिला प्रशासन से की माँग।
जिलापंचायत द्वारा निर्मित शौचालय मे भी नही जोड़ा गया अभी तक पानी का कनेक्शन।
पूर्व मे इन तमाम समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी जखोली के साथ बैठक कर की गयी थी चर्चा, लेकिन प्रशासन ने भी नही सुनी जनता की समस्याएं।
पूर्व में भी हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल ने आखिर कब सुधरेगी मयाली बाजार की व्यवस्थाएं शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी इस खबर को देखने के लिए इस लिंक पर देखें-
आखिर कब सुधरेगीं मयाली बाजार की व्यवस्थाएं
मुख्य बाजार मयाली मे स्थित हैण्डपम्पो की आज दयनीय बनी हुई है जबकि बाजार मे रुद्रप्रयाग जल संस्थान के चार हैण्डपम्प लगे है ।लेकिन इन चार मे से केवल चौराहे पर लगा हैण्डपम्प काम कर रहा है बाकि के तीन हैण्डपम्प लगभग छः माह से खराब पड़े है।
आपको बता दे कि मुख्य बाजार मयाली को यात्रा रूट की दृष्टि से भी बिशेष रुप से देखा जाता है गर्मियो मे मुख्य स्रोतों पर पानी की कमी होने के कारण पाईप लाईन मे पानी कम मात्रा मे पानी आने से पानी की आपूर्ति नही हो पाती है।
जिस कारण से मयाली की जनता हैण्पम्पो का का प्रयोग करते थी। लेकिन विडम्वना इस बात की है कि मुख्य बाजार मयाली मे चार -चार हैण्डपम्प होने के बावजूद भी केवल एक ही हैण्डपम्प ठीक है। अन्य तीन हैण्डपम्प लगभग छः महीने से बंद पड़े है।
जबकि यात्रा रुट पर यात्रा शूरू होने से पहले ही जलसंस्थान रुद्रप्रयाग को खराब हैण्डपम्पो की मरोम्मत करवानी चहिये थी, लेकिन जल संस्थान की घोर लापरवाही के चलते इन बंद पड़े हैण्डपम्पो की आज तक मरोम्मत नही की गई। जो कि बड़े खेद का विषय है।
मयाली के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष व काग्रेंस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी ने बताया कि अभी हाल मे यात्रा काल को मध्यनजर रखते हुए व्यापार संघ मयाली की एक बैठक मुख्य बाजार मे उपजिलाधिकारी जखोली के साथ सम्पन्न हुई थी। इस बैठक मे मयाली के समस्त व्यापारियों के साथ मयाली बाजार की समस्याओं पर बिन्दु वार चर्चा की गयी थी। बैठक मे खराब पड़े हैण्डपम्पो को ठीक करवाने व मयाली मे स्थित पूर्व मे जिला पंचायत रुद्रप्रयाग द्वारा निर्मित शौचालय पर पानी लगवाने की भी माँग की गई लेकिन आज तक ना तो शौचालय पर पानी लगाया गया और ना ही हैण्डपम्पो की मरोम्मत हो पायी।
वही व्यापार संघ मयाली ने मयाली मे बंद पड़े हैण्डपम्पो की यथाशीघ्र मरोम्मत किये जाने व शोचालय मे पानी जोड़ने की माँग जिला प्रशासन से की है।
क्या ऐसी व्यवस्थाओं से पर्यटकों को सुविधाएं ओर स्थानीय व्यापारियों को यात्रा का लाभ मिल पायेगा।
पूर्व में व्यापार संघ, वासुदेव टेक्सी मैक्सी यूनियन व जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग की बैठक-