बादल फटने से बहा पुल

बादल फटने से मयाली बधाणी मोटर मार्ग पर पुल बहा,
खबर शेयर करें:

 मयाली बधाणी मोटरमार्ग  पर पोंणगाड गदेरे पर बना मोटरपुल बहा।

बांगर पट्टी के गावों का सम्पर्क टूटा।

पहाड़ों में लगातार बारिश होने के चलते यह बारिश आफत की बारिश बनी हुई है। लगातार हो रही बारिश के चलते मयाली रणधार बधाणी मोटर मार्ग पर बना पोंणगाड़ गदेरे पर बना गाडर पुल बादल फटने के कारण  बह गया है।

फिलहाल राहत की बात यह है कि गोरपा सिरवाड़ी मोटरमार्ग पर वाहनों की आवाजाही अभी पुलन के नजदीक मोटर मार्ग पर मलबा सफाई होने से वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग हो पायेगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->