मयाली बधाणी मोटरमार्ग पर पोंणगाड गदेरे पर बना मोटरपुल बहा।
बांगर पट्टी के गावों का सम्पर्क टूटा।
पहाड़ों में लगातार बारिश होने के चलते यह बारिश आफत की बारिश बनी हुई है। लगातार हो रही बारिश के चलते मयाली रणधार बधाणी मोटर मार्ग पर बना पोंणगाड़ गदेरे पर बना गाडर पुल बादल फटने के कारण बह गया है।
फिलहाल राहत की बात यह है कि गोरपा सिरवाड़ी मोटरमार्ग पर वाहनों की आवाजाही अभी पुलन के नजदीक मोटर मार्ग पर मलबा सफाई होने से वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग हो पायेगा।