पत्रकार मुकेश पंवार के निधन पर शोक

जी न्यूज के पत्रकार मुकेश पंवार के आकस्मिक निधन पर उनके गृह विकासखण्ड भिलंगना सहित उनके ससुराल विकासखण्ड जखोली में शोक की लहर छा गयी,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

पत्रकार मुकेश पंवार के निधन पर शोक।


जखोली के कपणियां गांव मे था मुकेश पत्रकार की ससुराल।

जखोली। जी न्यूज के पत्रकार मुकेश पंवार के आकस्मिक निधन पर उनके गृह विकासखण्ड भिलंगना सहित उनके ससुराल विकासखण्ड जखोली में शोक की लहर छा गई।

   45 वर्षीय पत्रकार मुकेश पंवार मूल रुप से टिहरी जनपद के विकासखण्ड भिलंगना के अखोड़ी गांव के निवासी थे ओर विकासखण्ड़ जखोली के कपणियां गांव में उनका ससुराल था। बताया गया कि विगत दिवस वह अपने गांव अखोड़ी से परिवार के साथ नई टिहरी जा रहे थे कि मूलगढ़ में आते उनकी तबीयत बिगड़ गई ओर उन्हें सीएचसी पिल्खी में उपचार के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

   स्वर्गीय पंवार जी न्यूज उत्तराखण्ड/उत्तर प्रदेश के टिहरी संवाददाता थे और विभिन्न पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से जनसरोकारों से जुडी़ पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। उनके निधन की खबर सुनकर भिलगंना सहित जखोली विकासखण्ड़ में शोक की लहर छा गयी।

  उनके निधन पर राष्ट्रीय सहारा के पूर्व पत्रकार रहे व शिक्षक दिगपाल नेगी,  समाज सेवक विजय सिंह, प्रो.महावीर नेगी, बीरेन्द्र सिंह राणा, विजयपाल चौहान, प्रेम सिंह नेगी, आनन्द सिंह राणा, दीपक भट्ट, राजेन्द्र राणा, राजेन्द्र नेगी, राघव नेगी, कपूर सिंह पंवार, त्रेपन सिंह नेगी, नरेन्द्र सिंह नेगी, सुखचैन नेगी, भागचन्द रावत, गोपाल नेगी, नागचन्द रावत, पूर्व प्रधान बीरेन्द्र राणा, उम्मेद सिंह नेगी, मकान सिंह रावत,प्रकाश राणा,प्रताप नेगी,पूर्व प्रधान महावीर पंवार,बलवीर पंवार,क्षेपंस राजेश्वरी नेगी,धनपाल नेगी,पंकज नेगी,सुरजन राणा,गजेन्द्र राणा, नरेन्द्र राणा, प्रमोद नेगी सहित क्षेत्रीय लोगों ने श्रद्वाजलि व्यक्त करते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->