रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो--
राजकीय महाविद्यालय जखोली (रुद्रप्रयाग) मे एन. एस. एस. विशेष शिविर का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ।
जखोली- राजकीय महाविद्यालय जखोली मे एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज दिनांक 22 मार्च 2022 को शूरु हो गया है। साथ ही विश्व जल दिवस भी मनाया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ (कु0) माधुरी ने रिबन काटकर एवं सरस्वती मां पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया तथा सभी एनएसएस स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रेषित किया इस मौके पर उन्होंने एनएसएस कैंप के महत्व के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ देवेश चंद ने अपने कैंप के अनुभवों के समय की जानकारी साझा की, डॉ. नंदलाल ने जल संरक्षण के बारे में बताया, एन.एस.एस. कार्यक्रम प्रभारी डॉ बबीत कुमार बिहान ने सभी स्वयंसेवियों को समाज व राष्ट्र निर्माण में एनएसएस की भूमिका के बारे में बताया, डॉ. सुभाष कुमार ने पर्यावरण में पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। ग्राम देवल के सम्मानित व्यक्ति श्री गुरु प्रसाद जी का भी स्वागत किया गया। अंत में कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बबीत बिहान ने कैंप के सात दिनों की अग्रिम रूपरेखा प्रस्तुत की तथा स्वच्छता, सड़क सुरक्षा नियमों, जल प्रबंधन, पर्यावरण व बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ आदि के बारे में सभी को जानकारी दी गई तथा इस शुभ अवसर पर समाज में जल के महत्व पर प्रकाश डाला गया कि जल ही जीवन है , डॉ भारती ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस शुभ अवसर पर डॉ भारती, डॉ दिलीप, डॉ सुमित, कुमारी सोनम व कार्यालय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र पुरोहित व अन्य सभी कर्मचारी गण, सभी एनएसएस कैंप स्वयंसेवी उपस्थित रहे। अंत में अधिग्रहित कैंप गांव देवल व आसपास के क्षेत्र में उपयुक्त विषयक अभियान से समाज में लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।