रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
शिक्षको ने नवनिर्वाचित विधायक धन सिह रावत को किया पुष्प गुच्छ भेंट ।
पुरानी पेन्शन बहाल किये जाने सहित एल टी से प्रवक्ता पदो पर होने वाली पदोन्नति सूचि जारी करने की माँग की।
श्रीनगर। राजकीय शिक्षक संघ ने होलिका दहन की पूर्व संध्या पर श्रीनगर क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक डा.धन सिंह रावत से मिलकर उन्हें विजयश्री की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए ओपीएस योजना बहाल करने, एलटी से प्रवक्ता पदों पर होने वाली पदोन्नति सूची शीघ्र जारी करने की मांग की है।
विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार राजकीय शिक्षक संघ के गढवाल मण्डल शाखा के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी के नेतृत्व में शिक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायक डा.धनसिंह रावत के श्रीनगर स्थित आवास पर जाकर उन्हें दुबारा विधायक निर्वाचित होने की बधाई देते हुए पुष्प गुच्छ भेंट व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया है।
इस दौरान शिक्षकों ने उनसे शिक्षक कर्मचारियों को ओपीएस योजना से आछादित करने, एलटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति सूची जारी करने के साथ ही स्थानान्तरण प्रक्रिया को शीघ्र शुरु करने की मांग की है। साथ ही नेगी ने अधिकांश राजकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पद रिक्त होने पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों पर भी पदोनन्ति करने की मांग की है।
इस अवसर पर शिक्षक चन्द्रमोहन सिंह रावत, बीरेन्द्र सिंह राणा, जसपाल सिंह चौहान, गम्भीर सिंह रौतेला, कुँजबिहारी सकलानी, मेहरमान सिंह रावत, शार्दूल मेहर, विक्रम सिंह भण्डारी, देवेन्द्र सिंह नेगी व गविवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भण्डारी मौजूद रहे।