होली पर्व के अवसर पर किया गया सामुहिक होली का आयोजन।

श्रीनगर में रंगोत्सव होली पर्व को लेकर घरों से लेकर मंदिरों तक धूम रही,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली


होली पर्व के अवसर पर किया गया सामुहिक होली का आयोजन।

श्रीनगर। श्रीनगर में रंगोत्सव होली पर्व को लेकर घरों से लेकर मंदिरों तक धूम रही। वहीं नगर के न्यू कमलेश्वर मौहल्ले में डा.ताजबर सिंह कण्डारी के आवास पर सामूहिक होली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौहल्लावासी भगवान कमलेश्वर मन्दिर में आर्शीवाद लेने के बाद सामूहिक होली खेलने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकले और आपसी भेदभाव भुलाकर एक-दूसरे को गुलाल रंग लगाकर होली का जश्न मनाया। 

   वहीं कई युवाओं की टोलियां,महिलाएं व बच्चों से लेकर बुर्जूगों एक साथ होली खेलने पहुंचे। डा.कण्डारी के आवास पर महिलाएं, युवक, बच्चे सभी ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली मनायी। इस मौके पर रंगों के त्यौहार होली के गीतों पर सभी ने नृत्य कर होली महोत्सव मनाया है। 

  इस अवसर पर डा.ताजबर सिंह कण्डारी, लाल सिंह नेगी, बीरेन्द्र सिंह राणा, शिवदत्त नैथानी, राजकिशोर नैथानी, गोपाल रौतेला, कमलेश बलूनी, महेशानन्द गोस्वामी, नागेन्द्र प्रसाद गोस्वामी, दीपेन्द्र नेगी, हेमन्त गोस्वामी, चन्डी कंसवाल, राशिसं रुद्रप्रयाग के पूर्व मंत्री कुलदीप कण्डारी, आशीष काला सहित महिला कीर्तन मण्डली मौजूद थी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->