रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
नशा मुक्त होगा चमोली हमारा।
अवैध नशे की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चमोली पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने पर 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।
चमोली- चमोली पुलिस द्वारा लगातार जनपद मे माफियाओं द्वारा की जानी वाली शराब तस्करी को रोक लगाने के लिए प्रयासरत है। वही पुलिस अधीक्षक चमोली,श्रीमती श्वेता चौबे, के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखे हुये है।
आपको अवगत करा दे कि आज 06.03.22 को थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान कस्बा गैरसैंण में गढ़वाल मंडल निगम लिमिटेड के पास, 02 अभियुक्तों हयात सिंह पुत्र स्व0 कल्याण सिंह निवासी ग्राम कलचुण्डा माईथान (गैरसैंण) उम्र 59 वर्ष 2- हिम्मत सिंह पुत्र कलम सिंह निवासी कलचुण्डा माईथान (गैरसैंण) उम्र 37 वर्ष द्वारा वाहन सं0 UK18 TA 1368(एर्टिगा) में 04 पेटी मेकडोवेल मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया ।
जिससे कि उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना गैरसैंण में मुकदमा अपराध संख्या-12/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया ।
पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया है कि उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।