पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली के द्वारा कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ एवं संवेदनशील पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली के द्वारा कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ एवं संवेदनशील पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/ गढ़वाल

 पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली के द्वारा कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ एवं संवेदनशील पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण।

  श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली श्रीमती श्वेता चौबे  के द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष्य में चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने हेतू अपने-अपने थाना क्षेत्र के समस्त पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने तथा आचार संहिता के नियमों का पालन कराने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को  निर्देश दिए गए हैं। 

पुलिस अधीक्षक  के द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली के साथ कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ के संवेदनशील पोलिंग बूथों राजकीय प्राथमिक विद्यालय किरुली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गडोरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिरही व अन्य मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया।  

भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पोलिंग बूथों में बिजली, पानी, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था का प्रबंध करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक चमोली को भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने व आम जनता को निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->